Diamond League Final: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आज (28 अगस्त) ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग 2025 फाइनल में उतरने वाले हैं। उनका लक्ष्य दूसरी बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने नाम करना है। इस सीजन में नीरज ने डायमंड लीग के दो लेग में भाग लिया और कुल 15 अंक हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 90.23 मीटर रहा है, जिसे वे फाइनल में और बेहतर करने की कोशिश करेंगे। नीरज ने साल 2022 में पहली बार डायमंड लीग ट्रॉफी जीती थी।

दिग्गज खिलाड़ियों से कड़ी टक्कर

बता दें कि डायमंड लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में नीरज को आसान चुनौती नहीं मिलने वाली। मैदान पर उनके सामने ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर, और केन्या के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जूलियस येगो जैसे दिग्गज रहेंगे। इस सीजन में नीरज और वेबर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।

पेरिस लेग में नीरज ने 88.16 मीटर का थ्रो कर जीत दर्ज की थी। वहीं, दोहा लेग में वेबर ने 87.88 मीटर के थ्रो के साथ नीरज को पछाड़ा। ऐसे में ज्यूरिख का फाइनल दोनों के बीच रोमांचक मुकाबले का गवाह बन सकता है।

इस बार फाइनल में नीरज सहित कुल 7 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें साइमन वीलैंड, एंड्रियन मार्डारे, जूलियस येगो, केशोर्न वाल्कोट, एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर और नीरज चोपड़ा का नाम शामिल है।

कब और कहां देखें मुकाबला

डायमंड लीग फाइनल की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11:15 बजे होगी। भारतीय दर्शक इसे डायमंड लीग के आधिकारिक YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H