कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भिंड कलेक्टर और BJP विधायक विवाद मामले में MLA नरेंद्र सिंह कुशवाह का बयान सामने आया है।वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भिंड कलेक्टर ने रेत चोरी रोकी इसके चलते भाजपा विधायक बौखला गए।

खाद वितरण व्यवस्था खराब

दरअसल BJP MLA नरेंद्र सिंह कुशवाहा का कलेक्टर भिंड से विवाद को लेकर कहना है कि उनके पास बड़ी संख्या में सुबह-सुबह किसान आ गए थे, इनमें कुछ महिलाएं भी मौजूद थी। उन्होंने खाद की समस्या बताई तो कलेक्टर से मैंने चर्चा की थी। यह महसूस हुआ कि खाद वितरण प्रणाली डिस्टर्ब है, रातभर महिलाएं किसान खाद वितरण केंद्र पर बैठे रहते हैं। हालांकि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है, शासन ने पर्याप्त मात्रा में खाद की व्यवस्था की है, लेकिन वितरण व्यवस्था खराब है। एक बीघा पर दो बोरी दे रहे है। कहीं पर्ची कट रही है कहीं खाद मिल रहा है। कहीं लिखा पढ़ी हो रही है, मैं किसानों के साथ बंगले पर गया था मैंने कोई प्रदर्शन नहीं किया। मैं वहां जाकर बैठ गया था। प्रभारी मंत्री से मेरी बात भी हुई है। मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है।

कथावाचक बाल विहारी शास्त्री पर मामला दर्ज: सविधान एवं आरक्षण को लेकर विवादित बोल का वीडियो हुआ था वायरल

बनाकर नगरपालिका को लूटना चाहते हो

वहीं MLA- कलेक्टर विवाद को लेकर पूर्व मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश चौधरी का कहना है पहले भी एक आईपीएस के साथ MLA बदतमीज कर चुके हैं। कलेक्टर ने जब कहा कि मैं रेत चोरी नहीं करने दूंगा तो, MLA अपना आपा खो बैठा। विधायक की आत्मा फड़फड़ा रही है। क्योंकि वह रेत चोरी नहीं कर पा रहा है, कलेक्टर रोक लगाए हुए हैं। अगर भिंड में खाद कम है तो मुख्यमंत्री से बात करिए लेकिन आपका गुस्सा कुछ दूसरा ही था। आप दबाव बनाकर रेत चोरी करना चाहते हो। आप दबाव बनाकर भिंड की नगरपालिका को लूटना चाहते हो।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H