फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) 16 अगस्त 1946 को कलकत्ता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स के बाद उनकी सच सामने लाने वाली ट्राइलॉजी का आखिरी चैप्टर है. एक तरफ जहां फिल्म के टीजर ने पूरे देश को हैरान कर दिया था, वहीं दूसरी तरफ सामने आए ट्रेलर ने सच्चाई की झलक देते हुए दर्शकों को झकझोर दिया है. वहीं, अब उस दर्दनाक दिन की भावनाओं को और गहराई से महसूस कराने वाले गाने किचुदिन मोने मोने (Kichudin Mone Mone) को मेकर्स ने रिलीज कर दिया गया है.

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) का पहला गाना किचुदिन मोने मोने (Kichudin Mone Mone) अब रिलीज हो गया है. ये डायरेक्ट एक्शन डे के दर्द को एक दिल छू लेने वाले संगीत के जरिए पेश करता है.

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

यह गाना बेहद प्रभावशाली है, क्योंकि यह खुद में फिल्म की तीव्रता को पूरी तरह से लिए हुए है और हिंदू नरसंहार की डरावनी घटनाओं को पेश करता है. पार्वती बाउल द्वारा गाए और कंपोज किए गए किचुदिन मोने मोने गाने को पारंपरिक बंगाली माहौल में बेहद खूबसूरती से पेश किया गया है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ (The Bengal Files) को विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इसे अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा पेश की गई है. यह विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की ‘फाइल्स’ ट्रायोलॉजी का हिस्सा है, जिसमें ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ भी शामिल हैं. यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.