लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोटेदारी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कि यूपी में बहुत जल्द कोटेदारी व्यवस्था खत्म होने वाली है. कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें. अब सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी. अगर शासन की योजनाएं ईमानदारी से नीचे तक पहुंचा दी जाएं तो भूख, बीमारी और कुपोषण से कोई नहीं मर सकता.

योगी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में पोषण अभियान और सुपोषण स्वास्थ्य मेला के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे. इस दौरान सीएम ने पोषण मिशन के तहत दी जाने वाली सहायता भी डीबीटी के माध्यम से खातों में भेजने पर जोर दिया. उन्होंने अनाज वितरण की सरकारी व्यवस्था में भ्रष्टाचार पर कहा कि उनके सत्ता संभालने के तत्काल बाद 30 लाख फर्जी राशन कार्ड रद्द किए गए. मात्र 13 हजार कोटेदारों के यहां इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल लगाकर हर साल 350 करोड़ रुपये की बचत की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : UP में जल्द पेश होगा सुगम्य व्यापार विधेयक 2025, 13 राज्य अधिनियमों के 99% आपराधिक कानून होंगे समाप्त

सीएम ने आगे कहा कि सभी 80 हजार कोटेदारों के यहां इस तकनीक का प्रयोग करने से कम से कम दो हजार करोड़ रुपये की प्रति वर्ष बचत होगी. सीएम ने कहा कि कोटेदारों से कहा जाएगा कि वे कोई दूसरा व्यवसाय कर लें. लाभार्थियों के खातों में सीधे सब्सिडी जाएगी.