भोपाल। मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सरकार नया अभियान चलाएगी। प्रदेश में एक सिंतबर से हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कैंपेन शुरू होगा। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है।

लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश में लिखा- मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, अनुशासन, पर्यावरण सौंदर्य, छात्रों के चरित्र निर्माण, सेवा, समर्पण, संस्कार तथा भेदभाव रहित वातावरण निर्माण की दृष्टि से दिनांक 01 सितम्बर 2025 (सोमवार) को ‘हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान के विचार एवं भाव को लेकर विद्यालय के शिक्षक तथा अध्ययनरत छात्र एक साझा संकल्प का वाचन किया जाना है।

ये भी पढ़ें: MP के 2 टीचर को मिलेगा सम्मान: दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से होंगे सम्मानित, CM डॉ. मोहन ने दी बधाई

विद्यालय परिसर की स्वच्छता, अनुशासन तथा प्रेरणास्पद वातावरण बनाते हुए विद्यालय की सम्पदा संसाधन को राष्ट्रधन मानते हुए इनका संरक्षण कर भेदभाव रहित शिक्षण, आत्म विकास एवं चरित्र निर्माण, सेवा समर्पण के प्रति ध्यान आकृष्ट करने हेतु शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालय में संकल्प पत्र का वाचन प्रार्थना के समय अथवा प्राध्यापक / प्राचार्य की सहमति से आधा घंटे ( 30 मिनट) की अवधि में करेगें।

ये भी पढ़ें: Lalluram Special : डॉ. प्रज्ञा सिंह ने चौथे, तो संतोष चौरसिया ने तीसरे प्रयास में हासिल किया राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार, एक ने गणित, तो दूसरे ने विज्ञान में किया नवाचार…

इसलिए सम्पूर्ण प्रदेश में विद्यार्थी एवं शिक्षक सामूहिक उत्तरदायित्व के बोध से अपने-अपने विद्यालय को श्रेष्ठ एवं उत्तम श्रेणी का विद्यालय निर्मित करने हेतु संकल्पवान हो इस हेतु समस्त विद्यालय को उपरोक्त संकल्प पत्र के वाचन कार्यक्रम हेतु निर्देश जारी करने का अनुरोध है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H