Russia Attack On Kyiv: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) खत्म कराने की दिशा में जुटे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल को करारा झटका लगा है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा मिसाइल अटैक किया है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधिमंडल भवन पर हमला किया है। हमले में 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं 48 लोग घायल हुए हैं। रूस के इस हमले से यूरोपीय यूनियन के डेलिगेशन की इमारत को भी नुकसान पहुंचा है।
हमले के बाद ईयू प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा ने हमले की निंदा की। उन्होंने यूक्रेन के साथ खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। एंटोनियो कोस्टा ने कहा, ‘मेरी संवेदनाएं यूक्रेनी पीड़ितों और वहां के कर्मचारियों के साथ हैं, जिनकी इमारत इस जानबूझकर किए गए रूसी हमले में क्षतिग्रस्त हुई है। यूरोपीय संघ इससे नहीं डरेगा।
हमले पर यूक्रेन का कहना है कि रूस ने कीव पर बड़े पैमाने पर हमले में किए हैं, जिनमें कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है और 48 घायल हुए हैं। यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि रूसी हमले में यूक्रेन में यूरोपीय संघ के मिशन की एक इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। राष्ट्रपति ज़लेंस्की ने कहा कि कीव पर रूसी हमले में 14 लोग मारे गए, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि यूरोपीय यूनियम की बिल्डिंग सहित कई सुविधाएं क्षतिग्रस्त हो गईं।
राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा कि इस रूसी हमले के लिए न सिर्फ यूरोपीय संघ की तरफ से, बल्कि विश्वव्यापी निंदा की जरूरत है। यूक्रेन में यूरोपीय संघ के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने भी इस हमले की पुष्टि की है। उन्होंने हमले में क्षतिग्रस्त हुई इमारत फोटो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ‘यूक्रेन पर घातक रूसी मिसाइल हमलों की एक और रात से भयभीत हूं।
‘जंग खत्म नहीं करना चाहता रूस’
उन्होंने कहा कि रूस जंग खत्म करने का विकल्प नहीं चुन रहा है, बल्कि नए हमले कर रहा है. कीव में रातोरात दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, रिहायशी इलाके, ऑफिस सेंटर्स को नुकसान पहुंचा है। इनमें वह इमारत भी शामिल है जहां यूक्रेन में यूरोपीय संघ का प्रतिनिधिमंडल स्थित है। अब यह ज़रूरी है कि दुनिया मज़बूती से जवाब दे। रूस को यह युद्ध रोकना होगा जो उसने शुरू किया था और जारी है।
जेलेंस्की ने कहा कि सीजफायर को नकारने और बातचीत से बचने की रूस की लगातार कोशिशों के लिए, नए और कड़े प्रतिबंधों की ज़रूरत है। सिर्फ़ यही कारगर हो सकता है. रूस सिर्फ़ ताकत और दबाव समझता है। हर हमले के लिए, मास्को को नतीजे भुगतने होंगे।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी किया दावा
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron ) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि, ‘यूक्रेन पर एक ही रात में 629 मिसाइलें और ड्रोन हमले किए गए। यही रूस की शांति की अवधारणा है। आतंक और बर्बरता। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों समेत एक दर्जन से ज़्यादा लोग मारे गए। रिहायशी इलाकों और सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधिमंडल और ब्रिटिश काउंसिल के कार्यालयों को नुकसान पहुंचाया गया। फ्रांस इन मूर्खतापूर्ण और क्रूर हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक