निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई विकासखंड में एक शासकीय प्राथमिक स्कूल के शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। शिक्षक महेश चौधरी पर दूसरी कक्षा के मासूम बच्चों के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। बच्चों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिजनों में आक्रोश है और उन्होंने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
READ MORE: MP के सभी सरकारी-निजी स्कूलों में नया अभियान: 1 सितंबर से होगा शुरू, लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश…
जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला अर्जुनी में मंगलवार को हुई इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्कूल के प्राथमिक शिक्षक महेश चौधरी पर 6 साल के छात्र रवि भलावी का गला दबाने और एक छात्रा के साथ मारपीट करने का आरोप है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक की क्रूरता साफ नजर आ रही है।
READ MORE: कथावाचक बाल विहारी शास्त्री पर मामला दर्ज: सविधान एवं आरक्षण को लेकर विवादित बोल का वीडियो हुआ था वायरल
पीड़ित छात्रा के पिता ने कहा कि “मेरी बेटी स्कूल पढ़ने गई थी, लेकिन शिक्षक ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। हमारी मांग है कि ऐसे शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि बच्चों के साथ ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।” वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश सनोडिया ने कहा कि “यह बहुत ही निंदनीय घटना है। शिक्षक का काम बच्चों को पढ़ाना और उनका भविष्य बनाना है, न कि उन्हें डराना और मारना। हमने जिला प्रशासन से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें