रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई के बाद भी हौसले बुलंद है। आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आ पा रही है। दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौंसले एक बार फिर बुलंदी पर हैं l दतिया जिगना रोड पहले लूट की वारदातों के लिए कुख्यात था, कुछ समय तक इस क्षेत्र में काफी शांति रही लेकिन अब बदमाशों ने फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया हैl

मेन पोस्ट ऑफिस में लाखों की चोरीः वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, चोरों को पकड़ने पुलिस की 4 टीम गठित

इसी कड़ी में हथलई से अपने घर दतिया लौट रहे समिति प्रबंधक जसवंत परिहार को बाइक सवार कुछ बदमाशों ने मारपीट कर उससे 55 हजार नगद, पीओएस मशीन व समिति का रिकॉर्ड छीन लेकर भाग खड़े हुए l समिति प्रबंधक किसानों को खाद बेच कर शाम को घर लौट रहा था तभी हथलई और सलैया पमार के बीच बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

कलेक्टर और BJP विधायक विवाद मामलाः MLA नरेंद्र कुशवाह का बयान आया सामने, कांग्रेस ने कही यह बात

घटना के बाद समिति प्रबंधक जिगना थाने पहुंचे जहां कई घंटे बैठाने के बाद लूट की एफआईआर दर्ज की है। समिति प्रबंधक की शिकायत के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है l जानकारी विनायक शुक्ला, एसडीओपी बड़ौनी ने दी।

कलेक्टर और BJP विधायक विवाद मामलाः MLA नरेंद्र कुशवाह का बयान आया सामने, कांग्रेस ने कही यह बात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H