इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में 108 एंबुलेंस की लापरवाही का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। दरअसल, एक गर्भवती महिला ने एंबुलेंस का इंतजार करते-करते आखिरकार घर पर ही एक नन्ही परी को जन्म दिया। वजह ? एंबुलेंस का पंचर टायर!

हुआ यूं कि मकरी कुठार गांव की गायत्री आदिवासी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया। आरोप है कि एंबुलेंस गांव तक तो पहुंच गई, लेकिन घर के पास पहुंचते ही उसका टायर पंचर हो गया। परिजनों ने चालक से टायर बदलवाने की गुजारिश की, लेकिन चालक महोदय पंचर बनवाने में जुट गए। इधर, दर्द से कराह रही गायत्री को अब और इंतजार नहीं हो रहा था। जब तक एंबुलेंस का टायर बन रहा था, तब तक गायत्री ने अपनी जेठानी और परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से घर पर ही एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दे दिया।

ये भी पढ़ें: फर्जी कॉल ने ले ली युवक की जानः टीआई के नाम से फोन पर दी धमकी, डर के कारण युवक ने लगा ली फांसी

राहत की बात यह है कि मां और बच्ची दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें बाद में उसी 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर 108 एंबुलेंस सेवा की बदहाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या इन आपातकालीन गाड़ियों में एक अतिरिक्त स्टेपनी भी नहीं होती ? परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस की खस्ताहाल हालत की वजह से गर्भवती को घर पर ही प्रसव के लिए मजबूर होना पड़ा। अब देखना यह है कि क्या स्वास्थ्य विभाग इस लापरवाही पर कोई सख्त कदम उठाता है या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

ये भी पढ़ें: MP के सबसे बड़े फ्लाईओवर में स्टंटबाजी की सारी हदें पार: एक और खौफनाक तस्वीर आई सामने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H