इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम लोक निर्माण विभाग (PWD) में लोकायुक्त ने छापा मारा। इस दौरान क्लर्क को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि लिपिक ने एक ठेकेदार से 12 हजार की रिश्वत मांगी थी। फिलहाल लोकायुक्त की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

नर्मदापुरम लोक निर्माण विभाग में लोकायुक्त ने गुरुवार को दबिश दी। जहां लिपिक पवन सक्सेना को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। क्लर्क पवन सक्सेना ठेकेदार से पैसों की डिमांड कर रहा था। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त पुलिस से की थी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद छापेमार कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें: अजब एमपी की गजब पंचायत: आंगनबाड़ी में नियुक्ति से लेकर स्थानीय निवासी तक में झोल, एसडीएम-तहसीलदार सभी को जानकारी लेकिन आंखें मूंदकर बैठे

लिपिक पवन सक्सेना ने सड़क निर्माण के दौरान विभाग में जमा एफडी और राशि के रिफंड वापस करने के एवज ठेकेदार से 12 हजार रुपये मांगे थे। पवन सक्सेना ने रिश्वत की पहली किस्त 5 हजार रुपये ले ली थी। आज दूसरी किस्त 7 हजार रुपये लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथ दबोच लिया। फिलहाल लोकायुक्त की टीम क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: शनिश्चरी अमावस्या पर स्नान करने आया रोजगार सहायक, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H