Bihar Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में अपनी वोटर अधिकार यात्रा पर हैं। यात्रा के दौरान वह बीजेपी और एनडीए पर लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने पीएम मोदी पर वोट चोरी करने का संगीन आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि, वोट चोरी की शुरुआत गुजरात से हुई है। साथ ही उन्होंने अमित शाह के बयान बीजेपी 40-50 साल सत्ता में रहेगी पर भी सवाल उठा रहे हैं।
‘देश में अव्यवस्था फैलाना चाहते हैं राहुल’
राहुल गांधी के इस वोट चोरी आरोपों पर बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने काउंटर अटैक किया है। केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता ललन सिंह ने आज गुरुवार को मीडिया से बातचीत में राहुल के बयान पर कहा कि, राहुल गांधी की मानसिकता देश में अव्यवस्था फैलाने की है। गुजरात में जब चुनाव हो रहा था, तब इस देश में किसका शासन था? UPA की सरकार थी। तो पीएम मोदी ने कैसे चुनाव में चोरी की?
‘भ्रष्टाचार के प्रतीक लालू से मिल रहे गले’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, राहुल गांधी और विपक्ष के नेता चाहते हैं कि ऐसे लोगों को इस देश में मतदान का अधिकार मिले, जो इस देश के नागरिक नहीं हैं। उनके साथ तेजस्वी यादव घूम रहे हैं, लालू यादव उनके गले मिल रहे हैं, जो इस देश में भ्रष्टाचार के प्रतीक माने जाते हैं। लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री रहते हुए जो चारा घोटाला हुआ, उसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा। अन्ततोगत्वा न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए उन्हें सजा भी दी। भ्रष्टाचार इनकी आदत है।
‘खुद फर्जीवाड़ा करना चाहता है विपक्ष’
ललन सिंह ने कहा कि, चुनाव आयोग ने पूरी सूची बूथ स्तर पर जारी कर दी है। आप(विपक्ष) बताइए कि कौन इस देश का नागरिक ऐसा है, जो वोटर नहीं है। चुनाव आयोग ने सघन पुनरीक्षण के कार्यक्रम में बताया है कि आपके पास 11 विकल्प हैं, जिसे जमा करके आप सिद्ध कर सकते हैं कि आप इस देश के नागरिक हैं। यह लोग खुद चुनाव के दौरान फर्जीवाड़ा करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- मोदी के मंत्री ने राहुल गांधी के पूरे खानदान को बताया चोर, भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का भी लगाया आरोप
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए कल्कि करें