भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आयर थाना में पदस्थ एएसआई प्रभुनाथ सिंह ने शराब के नशे में 11 साल के मासूम को खैनी लाने के बहाने अपने घर बुलाया और उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया। घटना के उजागर होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए थाने का घेराव किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है।
दादा के साथ बैठा था शराब पीने
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम एएसआई प्रभुनाथ सिंह अपने घर पर पीड़ित बच्चे के दादा के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान बच्चा भी दादा के साथ मेला घूमने आया था। शराब पीने के बाद जब दादा पोते को लेकर जाने लगे, तभी एएसआई ने बच्चे को 50 रुपये देकर खैनी लाने को कहा। इसी बहाने उसने मासूम को अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ गंदी हरकत की। बच्चे के मुताबिक, विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा।
थाने का घेराव, मौके पर पहुंचे अफसर
जब बच्चा देर से लौटा और घर पहुंचकर दादा को पूरी बात बताई, तो परिजन भड़क गए। थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सबने मिलकर आयर थाना का घेराव कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण होने पर जगदीशपुर एसडीएम और एसडीपीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया।
मेडिकल जांच और गिरफ्तारी
आयर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि बच्चे ने पूछताछ में पूरा घटनाक्रम विस्तार से बताया है। पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। एडीपीओ आर.के. शर्मा ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी एएसआई का ट्रांसफर जमुई हो चुका था, लेकिन वह अभी भी आयर थाना में ही ड्यूटी कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक