इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कस्टम विभाग को तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। जेद्दा से कुवैत होते हुए दिल्ली पहुंचे एक भारतीय यात्री के पास से करीब 70 लाख रुपए मूल्य का 700 ग्राम सोना बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक यात्री टर्मिनल-3 पर पहुंचा था और जांच के दौरान उसके पास से सोना पकड़ा गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सोना पेस्ट के रूप में छुपाकर लाया गया था। कस्टम विभाग ने बरामद सोना जब्त कर आरोपी के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है और आगे की जांच जारी है।

दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, बेटी से बार-बार रेप करने वाला पिता दोषी, बरकरार रखी 10 साल की सजा

सूत्रों के मुताबिक, यह यात्री 24 अगस्त को फ्लाइट संख्या KU 786 से जेद्दा से कुवैत पहुंचा था और इसके बाद उसी दिन फ्लाइट संख्या KU 383 से नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ। दिल्ली पहुंचने पर टर्मिनल-3 के इंटरनेशनल अराइवल हॉल में जब वह ग्रीन चैनल से गुजर रहा था, तभी APIS प्रोफाइलिंग के आधार पर उसे रोककर जांच की गई। इसी दौरान उसके पास से सोना बरामद हुआ।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने तलाशी के दौरान एक यात्री से सोना बरामद किया। गहन व्यक्तिगत जांच और सामान की तलाशी में उसके पास से सफेद चिपकने वाले टेप से लिपटी दो लंबी पट्टियां मिलीं। इन पट्टियों के अंदर पेस्ट के रूप में सोना छुपाया गया था। अधिकारियों ने जब उस पेस्ट को प्रोसेस किया तो उससे 716.5 ग्राम का असमान आकार का सोने का बिस्किट तैयार किया गया। बरामद सोने का टैरिफ मूल्य 68 लाख 20 हजार 722 रुपए आंका गया है।

राष्ट्रपति-राज्यपालों के लिए समय निर्धारण मामलाः केंद्र बोला-राज्य सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन नहीं दे सकते, President-Governor फैसलों के लिए कोर्ट में जवाबदेह नहीं

कस्टम विभाग ने बरामद सोने को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया। वहीं, यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यात्री की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है और मामले की जांच जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक