हेमंत शर्मा, इंदौर। देश की सुप्रसिद्ध शराब निर्माता कंपनी पेरनोड रिकार्ड को सुप्रीम कोर्ट से एक अहम ट्रेडमार्क मामले में बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने कंपनी की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने जेके एंटरप्राइजेज की व्हिस्की ब्रांड ‘लंदन प्राइड’ के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का आरोप लगाया था।
दरअसल पेरनोड रिकार्ड, जो ब्लेंडर्स प्राइड, इंपीरियल ब्लू और सीग्राम जैसे ब्रांड्स का निर्माण करती है, ने दावा किया था कि ‘प्राइड’ शब्द का इस्तेमाल केवल वह कर सकती है, क्योंकि यह उनके मशहूर ब्रांड ‘ब्लेंडर्स प्राइड’ का हिस्सा है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व के फैसले को बरकरार रखते हुए कंपनी को कोई राहत देने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें: PWD विभाग में लोकायुक्त का छापा: क्लर्क को घूस लेते रंगे हाथों दबोचा, ठेकेदार से इस काम के बदले मांगी थी 12 हजार की रिश्वत
हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया था कि पेरनोड रिकार्ड का ट्रेडमार्क पंजीकरण केवल ‘ब्लेंडर्स प्राइड’ नाम के रूप के लिए है, न कि केवल ‘प्राइड’ शब्द के लिए। ऐसे में वह ‘प्राइड’ शब्द पर विशेष अधिकार का दावा नहीं कर सकती। इस फैसले के बाद जेके एंटरप्राइजेज की ‘लंदन प्राइड’ व्हिस्की को बाजार में बने रहने का रास्ता साफ हो गया है।
ये भी पढ़ें: MP के सभी सरकारी-निजी स्कूलों में नया अभियान: 1 सितंबर से होगा शुरू, लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें