मैनपुरी। सांसद डिंपल यादव गुरुवार को जिले में विकास समिति की बैठक में शामिल हुईं। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि यदि चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोप सही नहीं हैं, तो आयोग को पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वीडियो और फोटोज उपलब्ध कराने चाहिए।
राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का उल्लेख
सांसद डिंपल यादव ने राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का उल्लेख करते हुए कहा कि संसद में विपक्ष केवल चर्चा चाहता था, लेकिन उसे नारेबाजी तक सीमित कर दिया गया। डिंपल यादव ने आगे कहा कि हाल ही में लागू किए गए करों का असर टेक्सटाइल, हैंडीक्राफ्ट और अन्य क्षेत्रों पर व्यापक रूप से देखने को मिलेगा। साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि 80 लाख वोट काटे जाने के मामले पर प्रधानमंत्री की तरफ से कोई जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें