अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। दरभंगा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए अभद्र टिप्पणी मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने इस पूरे प्रकरण में अब थाने में मामला दर्ज करा दिया है। इस बीच सासाराम पहुंचे बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह का मामले पर बयान सामने आया है।

यात्रा को बदनाम करने की कोशिश- सुधाकर सिंह

सुधाकर सिंह ने दावा किया है कि यह काम बीजेपी के स्लीपर सेल के लोग कर रहे हैं। भाजपा तथा RSS के स्लीपर सेल के लोग गठबंधन की इस यात्रा की ताकत को देखकर घबरा गए हैं। और वही लोग भीड़ में घुसकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी गाली दे रहे हैं और हम लोगों को भी गाली दे रहे हैं, ताकि इस यात्रा को बदनाम किया जाए।

‘राहुल-तेजस्वी के खिलाफ एक साजिश’

सुधाकर सिंह ने कहा कि, यह बात पूरी तरह से असत्य है की पीएम जैसे सम्मानित पद को कोई गाली दिया है। अगर कहीं कोई वीडियो है, तो बताएं कि कोई पार्टी का बड़ा नेता चाहे राहुल गांधी जी हो या फिर तेजस्वी यादव जी या फिर कोई बड़ा नेता अगर ऐसी बात कही हो तो? लेकिन इस तरह की कोई बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि, भाजपा के स्लीपर सेल के लोग उनके रैली में घुसकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। यह राहुल तथा तेजस्वी के खिलाफ एक साजिश है। उन्होंने इस मामले को लेकर गांधी मैदान थाना में फिर किए जाने पर कहां कि, वे लोग जनता की अदालत में जाएंगे तथा कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के खिलाफ फिर से FIR दर्ज, PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामले ने पकड़ा तूल, बिहार BJP ने कर दी ये बड़ी मांग

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए कल्कि करें