देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को “मोस्टामानू महोत्सव – 2025” (Mostamanu Festival – 2025) में वर्चुअली शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महोत्सव के आयोजनकर्ताओं, कलाकारों और सहभागियों को शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोस्टामानू महोत्सव पिथौरागढ़ की सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है. यह महोत्सव स्थानीय जीवन शैली और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

इसे भी पढ़ें : कुदरत का खौफ ऐसा कि… बंद कर दी गई गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में भी भूस्खलन का डर

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से पिथौरागढ़ हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ चुका है, इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और युवाओं के लिए रोजगार और विकास के अवसर भी सृजित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं मोस्टा देवता से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की प्रार्थना करता हूं.