विकास कुमार, सहरसा। जिला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। महिषी थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रोहित कुमार यादव और नीतीश कुमार पासवान के रूप में हुई है। दोनों आरोपी नवहट्टा थाना क्षेत्र के चन्द्रायण वार्ड संख्या-12 के निवासी बताए जा रहे हैं।
देसी कट्टा और मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस संबंध में सदर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, गुप्त सूचना मिलते ही महिषी थाना क्षेत्र के लखनी गांव के पास छापेमारी की गई, जहां से दोनों अपराधियों को धर दबोचा गया। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इनके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाने की कोशिश में है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें