वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। शहर में अवैध गैस रिफिलिंग के काले धंधे का बड़ा खुलासा हुआ है। खाद्य विभाग की टीम ने गुरुवार को छापेमार कार्रवाई करते हुए 41 गैस सिलेंडर, तौल मशीनें और रिफिलिंग में इस्तेमाल होने वाले खतरनाक उपकरण बरामद किए है। कार्रवाई के दौरान तीन दुकानों को सील कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, ओल्ड बस स्टैंड स्थित आशीष ट्रेडर्स से 10 गैस सिलेंडर, कोनी क्षेत्र में शुभम किचन केयर गैस रिपेयर से 13 सिलेंडर और आर्य फ्रिज एंड गैस चूल्हा रिपेयर से 18 सिलेंडर जब्त किए गए। इन जगहों पर घरेलू गैस सिलेंडरों को अवैध तरीके से रिफिल किया जा रहा था।

खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां बेहद खतरनाक हैं। बिना अनुमति और सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह आम लोगों की जान के लिए भी बड़ा खतरा है। सिलेंडर फटने या रिसाव की स्थिति में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।

विभाग ने दुकानों को सील करने के साथ ही दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि शहर में कहीं भी अवैध रिफिलिंग पाई गई तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत एजेंसियों से ही गैस सिलेंडर लें और यदि कहीं अवैध रिफिलिंग होती दिखे तो तुरंत विभाग या पुलिस को सूचित करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H