UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम सा गया था. 29 अगस्त यानी आज प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव होगा. मौसम विभाग ने 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किय़ा है. साथ ही वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. लोगों को हिदायत दी गई है कि बेवजह घरों से निकलें.
इसे भी पढ़ें- ‘रोजगार मेला’ सिर्फ एक इवेंट है… फिर बरसे अखिलेश यादव, कहा- नौकरी के नाम पर युवाओं को ठग रही सरकार
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसूनी सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है. इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी. जिसके बाद प्रदेश के दोनों हिस्सों में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. 30 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘राजनीतिक मर्यादा का पतन’ : पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग, INDI गठबंधन पर बरसे सीएम योगी, ये 140 करोड़ भारत वासियों की भावनाओं का अपमान
कहां-कहां होगी बारिश
शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और बरेली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें