नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ (National Morning News Brief): कल (28 अगस्त 2025) की खबरों में National Morning News Brief: मोहन भागवत बोले- संघ-सरकार में कोई मतभेद नहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय दवा के सामने घुटने टेके, पीएम मोदी का जापान दौरा, टैरिफ पर ट्रंप के एडवाइजर ने भारत को धमकी दी प्रमुख रहीं।

1. मोहन भागवत बोले- BJP और RSS के बीच कोई मतभेद नहीं

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी और संघ के बीच किसी भी तरह का विवाद नहीं है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “हमारा हर सरकार के साथ अच्छा रिश्ता है. कुछ व्यवस्थागत विरोधाभास जरूर हैं, लेकिन कहीं कोई झगड़ा नहीं है. भागवत ने शिक्षा व्यवस्था पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल पढ़ना-लिखना नहीं, बल्कि इंसान को बेहतर मनुष्य बनाना है. तकनीक का इस्तेमाल मानव हित में होना चाहिए ताकि वह इंसान पर हावी न हो.

पूरी खबर पढ़े…

2. डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय दवा के सामने घुटने टेके

Donald Trump Tariff On Indian Medicine: रूसी तेल (Russian Oil) खरीदने का हवाला देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस इंपोर्ट होने वाले भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ (50% tariff on Indian goods) लगाया है। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय दवा के सामने घुटने टेकते हुए इसे टैरिफ से छूट दी है। मतलब भारतीय दवा उद्योग पर टैरिफ का कोई असर नहीं पड़ेगा। इसका कारण अमेरिका का भारतीय दवाओं पर बहुत अधिक निर्भरता है। अगर अमेरिका में भारतीय दवा जाना बंद हो गया तो हेल्थ सर्विस पर संकट आ जाएगा। इसके कारण स्वास्थ्य सेवा के लिए जेनेरिक दवाओं के महत्व को समझते हुए ट्रंप ने भारतीय दवाओं पर टैरिफ नहीं लगाया है।

पूरी खबर पढ़े…

पीएम मोदी का जापान दौरा

PM Modi Japan Visit: पीएम मोदी आज से जापान दौरे पर हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान पहुंच गए हैं। टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और चीन दौरे के लिए 28 अगस्त की शाम भारत से रवाना हुए थे। पीएम मोदी 29 और 30 अगस्त को जापान में रहेंगे। इसके बाद वे दो दिवसीय दौरे पर चीन जाएंगे, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात शी जिनपिंग और पुतिन से होगी।

पूरी खबर पढ़े…

टैरिफ पर ट्रंप के एडवाइजर ने भारत को धमकी दी

Donald Trump Adviser Peter Navarro In India: 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद भी भारत ने अमेरिका के सामने झुकने से साफ इनकार कर दिया है। यह डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक हार के समान है। इससे ट्रंप और उनके उनके साथी बौखला गए हैं। अमेरिका की बौखलाहत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब उसने रूस-यूक्रेन वॉर (Russia-Ukraine War) को भारत (India) से जोड़ दिया है। डोनाल्ड ट्रंप के डिप्लोमैट पीटर नवारो ने कहा कि रूस से तेल खरीदकर भारत युद्ध को बढ़ावा दे रहा है। यह पुतिन का नहीं, बल्कि ये मोदी का युद्ध है। पिछले हफ्ते भी नवारो ने भारत पर रिफाइनरी मुनाफाखोरी का आरोप लगाया था।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

सर्वे रिपोर्ट: राममंदिर और काशी कॉरिडोर NDA सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धिः एनडीए सरकार को लेकर जनता की राय सामने आई है। हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक, देश के 52 फीसदी लोग सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं, जबकि करीब 27 फीसदी लोगों ने असंतोष जताया है। यह सर्वे 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच किया गया था, जिसमें कुल 2 लाख 6 हजार 826 लोगों की राय ली गई। इसमें लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन, एनडीए सरकार की उपलब्धियों और विफलताओं पर विस्तार से सवाल पूछे गए। (पूरी खबर पढ़े)

ऑनलाइन गेमिंग कानून के खिलाफ इस कंपनी ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजाः संसद द्वारा हाल ही में पारित प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 अब कानूनी रूप ले चुका है, जिसके तहत सभी तरह के रियल-मनी ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद लागू हुए इस कानून को चुनौती देने के लिए भारत की ऑनलाइन गेमिंग कंपनी A23 ने गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. (पूरी खबर पढ़े)

सेना ने दो आतंकियों को मार गिरायाः जम्मू-कश्मीर के नौशेरा (NAUSHERA Encounter) में सेना ने दो आतंकियों मार गिराया (army killed two terrorist) है। भारतीय सेना (Indian Army) ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को ढेर कर ‘जहन्नूम’ की सैर पर भेज दिया। इलाके में और भी आतंकियों के छुपे होने की सूचना है। जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारतीय सेना के जवाब लगातार आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ कर ढ़ेर कर रहे हैं। (पूरी खबर पढ़े)

अमेरिका में आतंकी हमलाः अमेरिका में आतंकी हमला हुआ है। अमेरिका के मिनियापोलिस के स्कूल में फायरिंग (Minneapolis School Firing) कर 3 बच्चों की हत्या कर दी गई। वहीं 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बाद में शूटर ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। FBI ने इसे ‘टेरर अटैक’ (आतंकवादी हमला) करार दिया है। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए 31 अगस्त तक अमेरिकी फ्लैग झुकाने के आदेश दिए हैं।एफबीआई अब इस हमले को घरेलू आतंकवाद और धार्मिक नफरत से जुड़ा अपराध मानकर जांच कर रही है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m