कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
आज के कार्यक्रम
आज केकार्यक्रम
नीतीश कैबिनेट की बैठक
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज सुबह 10:30 बजे कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। सूत्रों के अनुसार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े फैसलों पर चर्चा होगी। इसके अलावा कानून-व्यवस्था और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की समीक्षा भी एजेंडे में है। राजनीतिक दृष्टि से भी यह बैठक अहम मानी जा रही है।
बीजेपी का कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा वोट अधिकार यात्रा के दौरान दिए गए अपशब्दों के विरोध में बीजेपी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में आज सुबह 11:30 बजे पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता और नेता जोरदार प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री का अपमान दरअसल देश का अपमान है। बीजेपी ने कांग्रेस से तुरंत माफी की मांग की है। वहीं प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम
आज दोपहर 12 बजे जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान पार्टी के मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। जनता अपनी समस्याएं सीधे नेताओं के सामने रख सकेगी। जनसुनवाई में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और स्थानीय मुद्दों पर शिकायतें दर्ज कराई जाएंगी। पार्टी नेताओं का कहना है कि जदयू जनता की आवाज को गंभीरता से सुन रही है और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
राजद कार्यालय में बैठक
आज दोपहर 3 बजे राजद कार्यालय में पार्टी की अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, आगामी रणनीति और जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, आगामी कार्यक्रमों और विरोध प्रदर्शनों की रूपरेखा भी तय की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेताओं द्वारा की जाएगी और इसमें जिलों से आए प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बेतिया में रहेंगे
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज यानी शुक्रवार को 13वां दिन है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बेतिया में रहेंगे। इससे पहले दोनों नेताओं का काफिला गुरुवार को मोतिहारी से रात करीब 8 बजे बेतिया के चनपटिया प्रखंड के कुड़िया कोठी पहुंचा, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें