लखनऊ. BJP विधायक राजेश्वर सिंह ने अपने ही पार्टी के मंत्री एके शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक ने सीएम योगी को पत्र लिखकर राजधानी लखनऊ की बदहाली का जिम्मेदार मंत्री एके शर्मा के विभाग को ठहराते हुए समीक्षा की जाने की मांग की. इतना ही नहीं समस्याओं को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के साथ ही लापरवाही पर कार्रवाई करने की मांग की. विधायक राजेश्वर सिंह का लेटर भी सामने आया है.
इसे भी पढ़ें- बाबा’राज’ में युवाओं की बल्ले-बल्ले! UP में जल्द भरे जाएंगे होमगार्ड्स के रिक्त पद, CM योगी ने दिए ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बता दें कि राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी को पत्र लिखकर कहा, लखनऊ नगर निगम एवं नगर विकास विभाग की कार्यप्रणाली की तत्काल समीक्षा कराई जाए. एक उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग समिति गठित की जाए, जो नालों की सफाई, सड़क मरम्मत और ड्रेनेज सुधार कार्य की गुणवत्ता और समय-सीमा पर निगरानी रखे. जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए. साथ ही लापरवाही पर दंडात्मक कार्रवाई हो.
इसे भी पढ़ें- यूपीवासियों जरा अलर्ट हो जाइए..! 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, बिजली गिरने की भी आशंका, जानिए कहां-कहां बरसेंगे मेघ
आगे पत्र के जरिए कहा, लखनऊ के लिए दीर्घकालिक बाढ़ प्रबंधन योजना बने, जिसमें आधुनिक इंजीनियरिंग तकनीक, जीआईएस मैपिंग, और वर्षा-जल निकासी का वैज्ञानिक आकलन शामिल हो. समीक्षा समिति में स्वतंत्र तकनीकी विशेषज्ञों (सिविल इंजीनियर, शहरी योजनाकार, जल प्रबंधन विशेषज्ञ) को भी शामिल किया जाए. लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है और यहां की स्थिति पूरे राज्य की छवि का प्रतिनिधित्व करती है. हर वर्ष बारिश में जलमग्न सड़कें और परेशान जनता राजधानी की गरिमा को आघात पहुंचाती हैं. ऐसे में नगर निगम व नगर विकास विभाग की कार्यप्रणाली की शीघ्र समीक्षा कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें