भागलपुर। जिले में गुरूवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। डायल-112 पुलिस गाड़ी की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची मंतशा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी चचेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच-80 पर हुआ। ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि पुलिस वाहन तेज रफ्तार में लापरवाही से चल रहा था। हादसे के बाद पुलिस की गाड़ी रुकी भी नहीं और मौके से भाग गई। घायल बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जाम
घटना के बाद मृतक बच्ची के परिजन और स्थानीय ग्रामीण गुस्से में आ गए। उन्होंने एनएच-80 पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीण लगातार आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी और मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।
तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
स्थिति बेकाबू होते देख बाइपास थाना समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार और अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें शांत करने की कोशिश की। लगभग डेढ़ घंटे बाद समझाने-बुझाने के बाद जाम हटाया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
परिजनों का आरोप और मांग
मृतक बच्ची के पिता मो. एबरार का कहना है कि उनकी बेटी की मौत पुलिस की सीधी लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा पुलिस ने हादसे के बाद मदद करने के बजाय मौके से भागने का काम किया। परिजनों और ग्रामीणों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
DSP ने कहा- जांच जारी है
भागलपुर के DSP मो. आयूब ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा वास्तव में डायल-112 की गाड़ी से हुआ है या नहीं। DSP ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा और दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें