रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. जिले में गुरुवार शाम एक अनोखा नजारा देखने को मिला. जहां 28 वर्षीय युवक विशाल अपनी प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने से आहत होकर पावर ग्रिड की हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया. देखते ही देखते गांव में हंगामा मच गया. आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे वहां भारी भीड़ लग गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची औऱ उसे नीचे उतरने कहा. इस दौरान युवक का भावुक अंदाज देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें- यूपीवासियों जरा अलर्ट हो जाइए..! 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, बिजली गिरने की भी आशंका, जानिए कहां-कहां बरसेंगे मेघ
बता दें कि पूरा मामला के ऊंचाहार क्षेत्र के बंधवा मजरे अरखा गांव का है. जहां विशाल नाम का युवक अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने पर हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही ऊंचाहार कोतवाली के प्रभारी संजय कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने विशाल को समझाने की कोशिश की और नीचे उतरने को कहा, लेकिन युवक टस से मस नहीं हु. उसने साफ मना कर दिया और भावुक अंदाज में कहा, “साहब, मैं वही कर रहा हूं जो मजनू ने लैला के लिए, रांझा ने हीर के लिए और रोमियो ने जूलियट के लिए किया था. मैं अपनी प्रेमिका के लिए खंभे से कूदकर अपनी जान दे दूंगा.”
इसे भी पढ़ें- जलमग्न सड़कें, परेशान जनता और… मंत्री एके शर्मा के खिलाफ BJP विधायक राजेश्वर सिंह ने खोला मोर्चा, CM योगी को पत्र लिख क्यों की कार्रवाई की मांग?
पुलिस और गांव वालों ने मिलकर करीब ढाई घंटे तक विशाल को समझाने की कोशिश की. इस दौरान वह बार-बार अपनी प्रेमिका के प्रति अपने प्यार और शादी टूटने के दर्द को बयां करता रहा. उसने बताया कि वह गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता है, लेकिन उसके परिवार वालों ने उसकी शादी किसी और के साथ तय कर दी है. इस सदमे से वह इतना आहत था कि उसने अपनी जान देने का फैसला कर लिया. हालांकि, लंबी मशक्कत के बाद विशाल ने नीचे उतरने की सहमति दी, लेकिन उसने एक शर्त रखी कि पहले वहां जमा भीड़ को हटाया जाए.
इसे भी पढ़ें- बाबा’राज’ में युवाओं की बल्ले-बल्ले! UP में जल्द भरे जाएंगे होमगार्ड्स के रिक्त पद, CM योगी ने दिए ने अधिकारियों को दिए निर्देश
वहीं पुलिस ने तुरंत भीड़ को पीछे हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद विशाल धीरे-धीरे पोल से नीचे उतरा. नीचे आने के बाद उसने पुलिस को अपनी पूरी कहानी बताई. उसने कहा कि वह अपनी प्रेमिका के बिना नहीं रह सकता और उसके परिवार के फैसले ने उसे इस कदम के लिए मजबूर किया. विशाल को काफी समझाने के बाद शांत हुआ. पुलिस ने उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें