दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ (Delhi Morning News Brief): कल (28अगस्त 2025) दिल्ली के छात्रों को मिलेगी ट्रेवल के लिए ‘यू-स्पेशल’ बसों की सुविधा, साल 2026 तक खत्म होंगे दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़, दिल्ली के 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, बेटी से बार-बार रेप करने वाला पिता दोषी, वीरेंद्र सचदेवा का सौरभ भारद्वाज पर तंज, कहा- “बेरोजगार नेता को मिला काम. प्रमुख खबरें रहीं।

1 दिल्ली के छात्रों को मिलेगी ट्रेवल के लिए ‘यू-स्पेशल’ बसों की सुविधा
राजधानी में छात्रों की सुविधा के लिए ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा 28 अगस्त से दोबारा शुरू हो रही है। लॉन्चिंग समारोह दिल्ली विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और परिवहन मंत्री पंकज सिंह मौजूद रहेंगे। यह पहल छात्रों को सुरक्षित, सुलभ और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा उपलब्ध कराने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

2. साल 2026 तक खत्म होंगे दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़
राजधानी दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों से छुटकारा दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। दिल्ली की बीजेपी सरकार ने घोषणा की है कि गाज़ीपुर, भलस्वा और ओखला स्थित तीनों कूड़े के पहाड़ दिसंबर 2026 तक पूरी तरह हटा दिए जाएंगे। यह फैसला 27 अगस्त को दिल्ली सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने की। बैठक में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद(Ashish Sood), मेयर राजा इकबाल सिंह(Raja Ekbaal Singh) और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
3 दिल्ली के 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी
राजधानी दिल्ली में बम धमकियों(Bomb threats) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। निजी स्कूलों के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के 20 से ज्यादा कॉलेजों और संस्थानों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिन कॉलेजों को यह धमकी मिली है, उनमें चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज और मोतीलाल नेहरू कॉलेज समेत कई प्रमुख संस्थान शामिल हैं। धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया कि कैंपस में विस्फोटक लगाए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड के साथ सभी परिसरों में तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और सभी धमकियों को अब तक फर्जी (हॉक्स कॉल) माना गया है।

4 बेटी से बार-बार रेप करने वाला पिता दोषी
दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने एक अहम आदेश सुनाते हुए एक पिता को कोई राहत देने से इनकार कर दिया और उसकी 10 साल की कैद की सजा बरकरार रखी। आरोपी पर आरोप था कि उसने अपनी ही 9 साल की बेटी के साथ बार-बार रेप किया। हाई कोर्ट ने कहा कि निचली अदालतों ने सभी सबूतों और गवाहियों का सही मूल्यांकन किया था और उसमें किसी भी तरह की खामी नहीं पाई गई। इसलिए आरोपी की सजा को रद्द करने का कोई आधार नहीं बनता।

5 वीरेंद्र सचदेवा का सौरभ भारद्वाज पर तंज, कहा- बेरोजगार नेता को मिला काम
दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। अस्पताल निर्माण घोटाले को लेकर जांच एजेंसियों की पूछताछ के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेसवार्ता कर इसे पार्टी नेताओं के खिलाफ साजिश करार दिया और सीधे तौर पर बीजेपी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इसके जवाब में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भारद्वाज की प्रेसवार्ता को “नौटंकी” बताते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि “आखिरकार बेरोजगार सौरभ भारद्वाज को काम मिल ही गया।”
कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस(Delhi Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. राजधानी के न्यू अशोक नगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग(Lawrence Bishnoi gang) के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान कार्तिक जाखड़ और कविश के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों संदिग्धों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें घायल अवस्था में काबू कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया.
(पूरी खबर पढ़े)

IGI एयरपोर्ट पर 70 लाख का सोना बरामद
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कस्टम विभाग को तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। जेद्दा से कुवैत होते हुए दिल्ली पहुंचे एक भारतीय यात्री के पास से करीब 70 लाख रुपए मूल्य का 700 ग्राम सोना बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक यात्री टर्मिनल-3 पर पहुंचा था और जांच के दौरान उसके पास से सोना पकड़ा गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह सोना पेस्ट के रूप में छुपाकर लाया गया था। कस्टम विभाग ने बरामद सोना जब्त कर आरोपी के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है और आगे की जांच जारी है।

दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में पंचायत राज लागू करने की मांग
दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें राजधानी के ग्रामीण इलाकों में पंचायत राज व्यवस्था लागू करने और उसे संचालित करने की मांग की गई है। यह याचिका अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पूर्व उपाध्यक्ष सतीश कुमार अग्रवाल ने दाखिल की है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेदेला की बेंच ने केंद्र और दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वे दिल्ली के विधायी इतिहास पर विस्तृत नोट अदालत के सामने पेश करें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक