दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। सकतपुर थाना क्षेत्र में प्राइमरी स्कूल मधपुर टोला सोनपुर के प्रभारी हेडमास्टर और BLO राजेश कुमार ठाकुर (35) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना स्कूल से करीब 200 मीटर की दूरी पर घात लगाकर अंजाम दी गई। बदमाशों ने राजेश को दो गोली मारी, जो सीने और पेट में लगी।
आधा किमी बाइक चलाते रहे
गोलियों से घायल होने के बावजूद राजेश ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने आधा किलोमीटर तक बाइक चलाकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें पंडौल स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बाद में दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गुरुवार देर रात उनकी मौत हो गई।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद
मृतक के परिजनों और दोस्तों के मुताबिक राजेश का स्कूल की एक महिला शिक्षिका से प्रेम-प्रसंग था। शिक्षिका के पति ने पहले ही धमकी दी थी कि वह राजेश को जान से मार देगा। आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के चलते राजेश की हत्या की गई है।
ग्रामीणों का आक्रोश, पुलिस पर दबाव
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हालांकि, स्थानीय लोग प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक ईमानदार और मेहनती शिक्षक की खुलेआम हत्या पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती है। लोगों की मांग है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और कड़ी कार्रवाई की जाए।
अभी तक शादी नहीं की थी
राजेश मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के सुगापट्टी गांव के रहने वाले थे। वे चार भाइयों में सबसे बड़े थे और अभी तक शादी नहीं की थी। करीब चार साल पहले BPSC परीक्षा के जरिए शिक्षक बने थे और रोजाना 35 किमी की दूरी तय कर स्कूल जाते थे। संयोग से गुरुवार को ही स्कूल में उनका आखिरी दिन था, क्योंकि उनका ट्रांसफर मधुबनी हो चुका था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें