CG Morning News : भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग मंत्रालय के निर्देश के अनुक्रम में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन दिनांक 29, 30 और 31 अगस्त, 2025 को ‘‘एक घंटा, खेल के मैदान में’’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अरूण साव, उप मुख्यमंत्री (खेल एवं युवा कल्याण विभाग) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजमोहन अग्रवाल, संसद सदस्य, रायपुर लोक सभा करेंगे. कार्यक्रम में राज्य शासन के मंत्रीगण, विधायकगण एवं अन्य सम्जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. आवासीय और गैर आवासीय खेल अकादमियों के खिलाड़ी, स्थानीय विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों एवं खेल संघों के खिलाड़ीगण लगभग 2000 की संख्या में भाग लेंगे.

बलराम जयंती पर होगा राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन

भगवान बलराम जयंती को किसान दिवस की तरह मनाया जाएगा. राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन का आज आयोजन होगा. दोपहर 12 बजे कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम में कार्यक्रम होगा. प्राकृतिक खेती, गौ कृषि वाणिज्यम और तिलहन उत्पादन पर चर्चा होगी. कृषि मंत्री रामविचार नेताम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. वन मंत्री केदार कश्यप, संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल, कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत शामिल होंगे. सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ अन्य प्रबुद्धजन शामिल होंगे. 

‘फोस्टेरिंग मेंटरशिप इन एजुकेशन : ए पाथवे टू इक्विटी‘ विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेंस 

रायपुर. नीति आयोग भारत सरकार द्वारा कल शुक्रवार 29 अगस्त को ‘‘फोस्टेरिंग मेंटरशिप इन एजुकेशन: ए पाथवे टू इक्विटी‘‘ विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का सुबह से राजधानी रायपुर स्थित निजी होटल में आयोजित होगा. इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के सचिवों सहित 120 वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. यह जानकारी आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय द्वारा दी गई है.

पीसीसी चीफ दीपक बैज जाएंगे बस्तर 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर का दौरा करेंगे. जहां वे बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि बस्तर के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसी स्थित बन गई है. कई लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया. कई दुरस्त अंचलों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. इन कारणों से दीपक बैज ने अपना बिहार दौरा छोड़कर बस्तर दौरे पर जाने का फैसला किया है.  

‘आदि कर्मयोगी अभियान’ अंतर्गत जिला स्तर पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम 

अम्बिकापुर. अनुसूचित जनजातियों के विकास और कल्याण के लिए भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आदि कर्मयोगी अभियान“ अंतर्गत जिला स्तर पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में 29 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया था. इसी क्रम में जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 10 जुलाई 2025 को “आदि कर्मयोगी अभियान“ की शुरुआत की गई है. यह अभियान विश्व का सबसे बड़ा जनजातीय नेतृत्व आंदोलन बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.

अभियान का मुख्य उद्देश्य बहुविभागीय समन्वय, सामुदायिक भागीदारी एवं कैडर आधारित मॉडल के माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों में उत्तरदायी शासन एवं योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है. इस अभियान के माध्यम से अंतिम छोर तक सेवाओं की पहुंच और आदिवासी समुदायों को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी. अधिकारीगण एवं आमंत्रित जनों से इस महत्वपूर्ण उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सहभागी बनने का जिला प्रशासन द्वारा आग्रह किया गया है.

झारखंड जेल में बंद आरोपियों की विशेष न्यायालय में पेशी

करोड़ों रुपए के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईओडब्ल्यू ने विदेशी शराब पर कमीशन उगाही के मामले में झारखंड जेल में बंद 2 आरोपियों अतुल सिंह व मुकेश मनचंदा को रिमांड पर लिया है. दोनों आरोपियों को शुक्रवार को रायपुर के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा.