Former RBI Governor Urjit Patel: भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को आईएमएफ (IMF) का एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर बनाया गया है। उर्जित पटेल को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में रघुराम राजन के बाद आरबीआई के 24वें गवर्नर के रूप में पदभार संभाला था। इन्हीं के कार्यकाल में नोटबंदी हुई थी। केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) में एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर (ED) के तौर पर तीन साल के लिए नियुक्त किया है। डॉ. पटेल ने भारत की मौद्रिक नीति में इन्फ्लेशन-टार्गेटिंग फ्रेमवर्क बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

  ये नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है, जब सरकार ने 30 अप्रैल को एक आदेश जारी करके IMF में भारत के मौजूदा ED कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमण्यन का कार्यकाल अचानक खत्म कर दिया था। उनका टर्म करीब 6 महीने पहले ही रोक दिया गया था।

उर्जित पटेल के कार्यकाल में नोटबंदी के अलावा, एक और बड़ा फैसला लिया गया था। इन्‍होंने आरबीआई के महंगाई दर की लिमिट तय की थी। इसके तहत महंगाई 4 फीसदी की सीमा के नीचे होनी चाहिए या रखने की कोशिश करनी चाहिए। उर्जित पटेल ने इसपर विस्‍तार से एक रिपोर्ट पेश किया था, जिसके बाद महंगाई दर लक्ष्‍य के तौर पर 4% CPI को अपनाया गया था।

इन पदों को भी संभाल चुके हैं पूर्व आरबीआई गवर्नर 
पटेल इससे पहले पांच साल तक आईएमएफ में भी काम कर चुके हैं. पहले वाशिंगटन डीसी में और फिर 1992 में नई दिल्ली में आईएमएफ के उप-स्थानिक प्रतिनिधि के रूप में भारत आए। उर्जित पटेल 1998 से 2001 तक वित्त मंत्रालय के सलाहकार रहे। उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईडीएफसी लिमिटेड, एमसीएक्स लिमिटेड और गुजरात राज्य पेट्रोलियम निगम जैसी पब्लिक और प्राइवेट कंपनियों में भी बड़े पद संभाल चुके हैं। पटेल ने येल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से एम.फिल. और लंदन विश्वविद्यालय से बी.एससी. की डिग्री हासिल की है।

गीता गोपीनाथ का कार्यकाल खत्म

इसी बीच भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ का भी कार्यकाल IMF से खत्म हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए इसके बारे में जानकारी दी। गीता गोपीनाथ ने कहा कि 7 सालों का सफर यहीं खत्म हो रहा है। आईएमएफ में काम करने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा था। उन्होंने IMF और अपने साथियों का शुक्रियाअदा किया।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m