दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कितने प्रेशर में काम कर रहे हैं. इसका खुलासा उन्होंने पत्रकारों के सामने किया.
एक रिपोर्टर के सवाल में इमरान ने कहा कि अगर वह उनकी जगह होती तो अब तक हार्ट अटैक से मर गई होतीं. इमरान बोले इंडिया से झगड़े और दूसरी दिक्कतों के चलते मैं इतना प्रेशर झेल रहा हूं कि मेरी जगह कोई औऱ होता तो हार्ट अटैक से मर जाता.
इमरान ने कहा कि हर तरफ से समस्याएं हैं, उन्हें सुलझाने की कोशिशें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर पर उन्होंने भारत पर दबाव बनाने का जो कैंपेन शुरू किया था वह पूरी तरह से फेल हो गया है.