कुमार इंदर, शिखिल ब्यौहार, जबलपुर/भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के तीन बच्चों की अनिवार्यता वाले बयान पर जहां बीजेपी और कांग्रेस के विचार अलग अलग है वहीं लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बीजेपी ने इसे गंभीर विषय बताया है वहीं कांग्रेस ने मुद्दे को देश हित के विपरीत बताया है।
सरकार को 4 बच्चों के पालन पोषण की व्यवस्था करनी चाहिए
लोगों का कहना है कि इस महंगाई के दौर में तीन बच्चे तो क्या एक बच्चा पालना मुश्किल हो गया है, सरकार पॉलिसी तो बनाती है लेकिन जमीन पर इंप्लीमेंट नहीं होता, स्कूलों की फीस का ही उदाहरण जिसमें प्रशासन के बोलने के बाद स्कूलों की फीस कम नहीं कि गई। कुछ लोगों को कहना है की मोहन भागवत का बयान ठीक है तीन चार बच्चे पैदा करना चाहिए लेकिन सरकार को चार बच्चों के पालन पोषण की भी व्यवस्था करनी चाहिए। कुछ लोगों का कहना है कि आज के समय में एक बच्चा दो बच्चों के चक्कर में परिवार सिमटता जा रहा है।
बढ़ती महंगाई में लालन पालन कैसे होगा
हमें तीन से चार बच्चे पैदा करना चाहिए लेकिन सरकार को महंगाई पर कंट्रोल करना चाहिए। ऐसी पॉलिसी बनाना चाहिए कि इतने बच्चे पढ़ाने में आसानी हो सके। कुछ लोगों को कहना है कि सरकार बच्चे पैदा करने से ज्यादा इस बात पर ध्यान दें कि इस बढ़ती महंगाई की दौर में उनका लालन पालन कैसे होगा। कुछ लोगों का कहना है कि सिर्फ बच्चे पैदा करने से नहीं होता है उनका लालन पालन आज बहुत इतना महंगा हो गया है कि, एक बच्चे की स्कूल की फीस 5 हजार रुपए महीना है और आमदनी के सोर्स नहीं है। महंगाई बढ़ रही है ऐसे में सरकार को अपनी पॉलिसी पर विचार करना चाहिए।
बड़े बुजुर्गों के सुझावों को ध्यान देना चाहिए
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि- सनातन धर्म के संदर्भ में हमारे बड़े बुजुर्ग सदैव सलाह देते रहते हैं। धर्मगुरु सलाह देते हैं और उसी तरह की सलाह संघ प्रमुख ने दी है। सभी को को देखना चाहिए और समझना चाहिए। हालांकि परिवार का निर्णय तो व्यक्तिगत और लोग स्वतंत्र है। परिवार में किस तरह की संरचना रखना है, लेकिन फिर भी बड़े बुजुर्गों के सुझावों को ध्यान देना चाहिए। साथ ही एक अन्य वर्ग जो जनसंख्या के नाम पर जिहाद कर रहा है उसको देखते हुए भी इस तरह की बातें आती है जो निश्चित ही गंभीर विषय है।
ऐसे बयान पर शर्म आनी चाहिए
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता-विवेक त्रिपाठी ने कहा- इस प्रकार के बयानबाजी देश हित में बिल्कुल भी नहीं है। सबसे पहले तो आप यह बताएं कि आप एक तरफ RSS के कार्यकर्ताओं को शादी करने से रोकते और परिवार छोड़ने को कहते हैं, दूसरी तरफ सलाह दे रहे कि 3 बच्चे पैदा करें। देश में जनसंख्या का विस्फोट हुआ है। मूलभूत आवश्यकताओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा नहीं मिल पा रही है। देश के 80 करोड लोग सरकारी राशन पर आश्रित हैं, ऐसे बयान पर शर्म आनी चाहिए। सिर्फ मुद्दों से भटकने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। जरूरी है कि पाकिस्तान और ट्रंप के आंख दिखाने और चीन राष्ट्र के मुद्दों पर बातचीत की जाए।
बड़ी खबरः लव जिहाद फंडिग मामले के फरार अनवर कादरी ने किया सरेंडर, पुलिस ने 8 दिन की मांगी रिमांड
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें