रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में कर्मचारी संघ का चुनाव इस बार बेहद रोमाचंक भरा रहा है. कर्मचारी संघ का चुनाव परिणाम सामने आ चुका है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहति कुल 8 पदों के लिए 36 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इस चुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिली है. चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नियुक्त चुनाव अधिकारी ने परिणामों  की घोषणा की है.

निर्वाचित हुए सदस्यों के नाम…

  • अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर प्राप्त वोट 126
  • उपाध्यक्ष-तृतीय श्रेणी सुनील नामदेव वोच 90
  • उपाध्यक्ष- चतुर्थ श्रेणी दीपक नेताम वोट 96
  • सचिव- प्रदीप कुमार मिश्र वोट 126
  • उपसचिव- तृतीय श्रेणी निशा ठाकुर वोट 140
  • उपसचिव- चतुर्थ श्रेणी रमेश वर्मा वोट 148
  • कोषाध्यक्ष- कुमार सोनवानी  वोट 103
  • कार्यकारिणी (5)- गणेश राम यादव- वोट 153
  • रामेशवर राठौर- वोट 148
  • अंजू ठावरे- वोट 141
  • महेश यादव- वोट 139
  • पुरुषोत्तम कहार वोट-134

चुने गए कार्यकारणी सदस्यों का कार्यकाल कर्मचारी संघ के संविधान के प्रावधान के अनुसार दो वर्ष के लिए होगा. कर्मचारी संघ के चुनाव अधिकारी के रूप में शंकर कुंजाम और सहायक चुनाव अधिकारी निर्मल अग्रवाल को नियुक्त किया गया था.

आपको बता दें कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारणी सदस्य के लिए 48 लोगों नामांकन भरा था, जिसमें से 12 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए थे जिसके बाद तीन पैनल के 36 प्रत्याशियों मैदान में थे. मतदान 25 सिंतबर को सुबह 11 बजे 4 बजे तक मतदान हुआ. मतदान उपरान्त मतगणना शुरू हुई , तत्पश्चात परिणाम घोषित किए गए.