कमल वर्मा, ग्वालियर। ऑनलाइन लोन के झांसे में फंसा कर्जदार युवक तांत्रिको के चक्कर में पड़ गया। तांत्रिको ने कर्ज से छुटकारा और गड़ा खजाना ढूंढने का लालच देकर उसे ठग लिया। कर्ज से परेशान युवक घर से बाहर आठ दिन तक घूमता रहा। 

कर्ज से तंग आकर सुसाइड का ऑडियो किया वायरल

इस दौरान पुलिस और परिवार को गुमराह करने के लिए उसने कर्ज से तंग आकर सुसाइड करने का ऑडियो भी वायरल किया। लेकिन उसके सारे हथकंडे नाकाम रहे। उसके राजदार ने पुलिस को उसकी लोकेशन बता दी तो पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई। जिसके बाद उसने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

3 लाख रुपए का लिया था ऑनलाइन लोन

दरअसल माधौगंज थाना क्षेत्र के लाला का बाजार निवासी बृजमोहन शिवहरे का 35 साल का बेटा विक्की शिवहरे आठ दिन पहले संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गया था। विक्की एक साल से बेरोजगार था। उसने कुछ समय पहले करीब 3 लाख रुपए का ऑनलाइन लोन लिया था। लेकिन उसे चुका नहीं पाया। इसलिए फाइनेंस के लोग उसके पीछे लगे हुए थे। जिससे निजात पाने के लिए विक्की ने झांसी के तांत्रिक कल्लू और पुरानी छावनी में तंत्र मंत्र का धंधा चलाने वाले शकील के जाल में फस गया।

कर्ज से मुक्ति, गड़ा खजाना और मंहगी कार के झांसे में लुटाए और पैसे

 इन दोनों तांत्रिकों ने उसे कर्ज से मुक्ति, दफीना (गड़ा खजाना) और मंहगी कार दिलाने का झांसा देकर 15 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। गुरुवार की रात विक्की संजय कॉम्पलेक्स में दोस्त की दुकान पर मोबाइल चार्ज करने पहुंचा था। तब उसकी मौजूदगी की जानकारी मिली तो पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। 

बैंक रिकवरी वालों से तंग आने की बताई कहानी

शुरुआती पूछताछ में उसने कहानी सुनाई कि बैंक के रिकवरी करने वालों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। वह पैसों की वजह से तंग था। दोस्त राहुल और उसके परिचित से उधार दिए रुपए लेने थे। लेकिन इन दोनों ने उसे पैसे नहीं दिए, बल्कि मारपीट कर भगा दिया। उसके बाद घर नहीं लौटा और रेलवे स्टेशन और कैंसर पहाड़ी के जंगली हिस्से में दुबक कर समय काट रहा था। 

पुलिस और परिवार को गुमराह करने अपनाए तमाम हथकंडे

विक्की ने पुलिस और परिवार को गुमराह करने के लिए तमाम हथकंडे भी अपनाए। एक ऑडियो वायरल किया कि वह कर्ज से तंग है और सुसाइड कर सकता है। यह सुनकर पुलिस भी घबरा गई। उसकी तलाश में 150 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाल डाले। फिलहाल पुलिस ने परिवार को बुलाकर युवक को उनके हवाले करते हुए तांत्रिकों द्वारा ठगने वाले तांत्रिकों की शिकायत को लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H