Bihar News: दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी मामले को लेकर बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में सियासी बवाल मच गया है। बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के नेता इस घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर लगातार हमलावर हैं। वहीं, अब इस मामले पर बीजेपी नेता और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौय का बयान सामने आया है।
‘इन सबका मानिसक संतुलन बिगड़ चुका है’
दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी वाले एक वायरल वीडियो पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी हो, राजद हो या समाजवादी पार्टी, इन सबका मानसिक संतुलन जैसे बिगड़ चुका है। जनता का इन्हें समर्थन नहीं मिल रहा है, जिस वजह से ये लोग बौखला गए हैं।
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस और राजद की संयुक्त सभा का जो आयोजन किया गया, उसमें प्रधानमंत्री के बारे में जिस तरह के अपशब्दों का प्रयोग किया गया, उसके लिए उन्हें माफ भी नहीं किया जा सकता। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोकतंत्र की गरिमा को तार-तार करने का काम किया है।
सचिन पायलट ने कही ये बात
इस बीच बेतिया में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस मामले पर कहा कि, मैं इसकी निंदा करता हूं, इसकी भर्त्सना करता हूं। कांग्रेस पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं था, हमारी यात्रा आगे निकल चुकी थी। सभ्य और सौम्य राजनीति में इस प्रकार के शब्दों का कोई लेना-देना नहीं है। हमारी पार्टी महात्मा गांधी की पार्टी है और हमने आज तक ऐसी किसी बात का समर्थन नहीं किया और न ही करेंगे।
सचिन पायलट ने आगे कहा कि, बिहार में यह जो यात्रा निकली है, जनता निर्वाचन आयोग से जवाब मांग रही है कि वोट चोरी क्यों कर रहे हैं। कैसे इसे अंजाम दिया जा रहा है, इसका पूरा प्रमाण राहुल गांधी ने दिखाया है। चुनाव आयोग के पास अभी कोई जवाब नहीं है। हमें लगता है कि ये यात्रा जनता के साथ जुड़ने की यात्रा है। बिहार के लोग बदलाव चाह रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें