पाकिस्तान के पंजाब, सियालकोट और अन्य इलाकों में विनाशकारी बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. अब तक 800 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 12 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. 2.5 लाख लोग विस्थापित हो गए हैं. लगभग 1,432 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. फसलें नष्ट हो चुकी हैं, व्यवसाय ठप हैं और हजारों परिवार राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. सरकार की ओर से 700 राहत और 265 चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. वहीं बाढ़ प्रभावित सियालकोट दौरे के दौरान रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने एक अजीबोगरीब बयान दिया. सीमा पार से आने वाला बाढ़ का पानी शवों को पाकिस्तान में ले आया है।
पाकिस्तानी समाचार पोर्टल डायलॉग पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान संवाददाताओं से कहा कि भारत से आने वाला बाढ़ का पानी अपने साथ लाशें, मवेशी और मलबे के ढेर लेकर आया है। मंत्री ने आगे दावा किया कि इससे क्षेत्र से पानी निकालने की कोशिश कर रही नगरपालिका टीमों के काम में बाधा आई है। आसिफ ने आगे कहा कि सियालकोट, जम्मू से निकलने वाले जलमार्गों के नीचे स्थित है और जब भी भारत पानी छोड़ता है, वहां नियमित रूप से बाढ़ आती है. हालांकि, आसिफ ने यह भी स्वीकार किया कि भारत ने नदियों में पानी छोड़ने से पहले पाकिस्तान को दो बार सूचित किया था.
सोशल मीडिया पर उपहास और आलोचना
ख्वाजा आसिफ का यह बयान पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार अपनी तैयारियों और बुनियादी ढांचे की विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए भारत पर आरोप मढ़ रही है. कई लोगों ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि बाढ़ पानी से आती है लाशों से नहीं.
भारत-पाक जल संबंध और सिंधु जल संधि
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि पहले से ही स्थगित है. संधि के तहत जल संबंधी आंकड़ों का आदान-प्रदान होता था, लेकिन अप्रैल 2025 में पहलगाम हमले के बाद भारत ने इसे रोक दिया. इसके बावजूद, भारत ने जन सुरक्षा को देखते हुए पाकिस्तान को खराब मौसम और संभावित भारी बाढ़ की जानकारी साझा की थी.
ऐतिहासिक स्तर की बाढ़
पाकिस्तानी सिंचाई विभाग के अनुसार, 38 साल बाद पहली बार रावी, सतलुज और चिनाब नदियां एक साथ उफान पर हैं. इससे बचाव काम और कठिन हो गया है. कई जिलों में सेना और राहतकर्मी चौबीसों घंटे अभियान चला रहे हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक