अजय नीमा, उज्जैन। जिले के ग्राम सदावल में निर्माणाधीन पावर ग्रिड पर काम के दौरान सुपरवाइजर की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। मृतक के परिजनों ने शुक्रवार को महाकाल थाना प्रभारी से मुलाकात कर दोषियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
हालूखेड़ी निवासी शिवनारायण परमार की मौत
दरअसल घटना 12 अगस्त की है। ग्राम हालूखेड़ी निवासी शिवनारायण परमार (51 वर्ष) उज्जैन में निर्माणाधीन पावर ग्रिड पर ठेकेदार मनोहर सोनगरा के अधीन सुपरवाइजर था। काम के दौरान क्रेन की तरह ट्रैक्टर से लोहे का बिजली पोल खड़ा किया जा रहा था, तभी अचानक चेन टूटने से पोल नीचे गिरा और परमार उसके नीचे दब गए। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बड़ी खबरः लव जिहाद फंडिग मामले के फरार अनवर कादरी ने किया सरेंडर, पुलिस ने 8 दिन
दोषियों पर की जाए कार्रवाई
परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार, पेटी ठेकेदार, विद्युत कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी और मौके पर मौजूद स्टाफ की लापरवाही से यह हादसा हुआ। इतना ही नहीं, दुर्घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों ने भी लापरवाही बरती और मामला दबाने का प्रयास किया। परिजन इसे दुर्घटना नहीं बल्कि साजिशन हत्या बता रहे हैं। परिवार ने मांग की है कि दोषियों पर हत्या का मामला सहित अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर संचालकों व चिकित्सकों पर कार्रवाई की जाए। आरोपीगण दबंग और रसूखदार है, जो लगातार समझौते का दबाव डाल रहे और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें