देहरादून. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जिसके मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को जनपद बागेश्वर, चमोली, देहरादून और रुद्रप्रयाग के चकराता, डोईवाला, बदरीनाथ, केदारनाथ, सोनप्रयाग, ज्योर्तिमठ, थराली, कपकोट, विकासनगर समेत आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज चमक और तेज हवाएं चल सकती है.

इसे भी पढ़ें : बागेश्वर में फटा बादल, दो की मौत, 3 लापता, मलबा गिरने से मार्ग भी हुआ बंद, राहत और बचाव कार्य जारी

अगले 24 घंटों में जनपद चंपावत, हरिद्वार, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी के रूड़की, लक्सर, गंगोत्री, पुरोला, मुनस्यारी, गंगोलीहाट, लोहाघाट, काशीपुर, खटीमा, किच्छा समेत आस पास के क्षेत्रों में भी गरज चमक के साथ भारी बारिश और तेज आंधी चलने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.