Baggy green Sir Don Bradman: सर डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे. उन्होंने 1928 से 1948 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए करीब 20 साल तक खेला. अब इस दिग्गज की कैप करोड़ों रुपए में बिकी है.

Baggy green Sir Don Bradman: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान डॉन ब्रैडमैन का क्रिकेट में योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है. वो ऑस्ट्रेलिया टीम के लीजेंड थे. भले ही उनकी मौत 2001 में हो चुकी हो, लेकिन इस दिग्गज के रिकॉर्ड हमेशा के लिए अमर हो चुके हैं. डॉन ब्रैडमैन अक्सर अपने रिकॉर्ड के लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उनका नाम सुर्खियों में होने की दूसरी वजह है. वजह बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने 1946-47 में एशेज सीरीज के दौरान जो कैप पहनी थी वो करोड़ों रुपए में बिकी है. उनकी कैप को ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय संग्रहालय ने खरीदा.

2.52 करोड़ में बिकी कैप

ESPN क्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 1946-47 एशेज श्रृंखला के दौरान सर डोनाल्ड ब्रैडमैन द्वारा पहनी गई टोपी को ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय संग्रहालय ने AU$438,500 (लगभग US$286,700) में खरीदा है. भारतीय पैसों में ये रकम लगभग 2.52 करोड़ (25291955.79 रुपए) होती है. संघीय सरकार ने इसकी आधी लागत चुकाई है.

क्यों खास है ये कैप?

ये वही कैप है, जिसे ब्रैडमैन ने 1946-47 की एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए पहना था.वो टेस्ट सीरीज उस वक्त दूसरे विश्व युद्ध के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज थी. 5 मैचों की उस सीरीज में कंगारू टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था और सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर इतिहास रच दिया था. ये वही दौर था ऑस्ट्रेलिया ने 1948 के ‘अजेय’ दौरे की शुरुआत हुई थी. ब्रैडमैन वही दिग्गज हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया का महान बल्लेबाज माना जाता है. टेस्ट में उनके 99.94 के औसत का रिकॉर्ड अमर है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाता है.

टोनी बर्क ने की तारीफ (Baggy green Sir Don Bradman)

ऑस्ट्रेलिया के गृह और कला मंत्री टोनी बर्क ने कहा कि कैप की खरीद से फ्यूचर की पीढ़ियों के लिए राष्ट्रीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा सुरक्षित रहेगा. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि आपको शायद ही कोई ऐसा ऑस्ट्रेलियाई मिले जिसने महान डोनाल्ड ब्रैडमैन के बारे में न सुना हो, जो यकीनन अब तक के सबसे महान क्रिकेटर हैं. ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय संग्रहालय में उनकी कैप रखने से हमारे देश आने वाले लोगों को हमारे खेल और इतिहास को करीब से जानने, जुड़ने का मौका मिलेगा.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जड़े कुल 29 टेस्ट शतक

सर डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे. जिन्होंने बल्ले से ऐसा जादू दिखाया, जिसने क्रिकेट को नई ऊचाइयां दीं. साल 1928 में डेब्यू करने वाले इस दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट खेले और कुल 6996 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 13 फिफ्टी निकलीं. गौर करने वाली बात ये है कि 52 टेस्ट मैचों के दौरान उनका औसत 99.94 रहा था, जबकि फर्स्ट क्लास में उन्होंने 28067 रन बनाए और 117 शतक जड़े.

क्रिकेट के असली डॉन कहलाते थे ब्रैडमैन (Baggy green Sir Don Bradman)

जब ब्रैडमैन क्रीज पर आते थे तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के होश उड़ जाते थे.यही वजह है कि उन्हें क्रिकेट का डॉन कहा जाता था. ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के कूटामुंड्रा में हुआ था. उन्होंने अपने करियर में कुल 6 तिहरे शतक जमाए. उनके नाम एक दिन के खेल में 309 रन दर्ज हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक दिन में खेली गई सबसे बड़ी पारी है. ऐसा माना जाता है कि अगर वे तेंदुलकर (15,291) जितनी पारियां खेलते उनके कुल रन 29,583 होते.