अजय नीमा, उज्जैन। Ujjain News: दूधतलाई इलाके में गुरुवार शाम बड़ा विवाद हो गया। प्लाईवुड व्यापारी और पोहा ठेला लगाने वाले के बीच हुई कहासुनी मारपीट और हवाई फायरिंग तक पहुंच गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में लिया है। मामला देवासगेट थाना क्षेत्र का है। 

यह भी पढ़ें: शहडोल में भ्रष्टाचार का गणित: 1 लाख 25 हजार में पड़ी 2500 ईंटें, बिल देखकर चकरा जाएगा सिर

जानकारी के अनुसार, दूधतलाई मार्ग पर अशोक की प्लाईवुड की दुकान है। जिसके सामने राजेंद्रनगर नीलगंगा निवासी गेंदालाल पोहा का ठेला लगाता है। गुरुवार को गेंदालाल की पानी और कचरे की बाल्टी दुकान के सामने रखी थी। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ। विवाद बढ़ने पर गेंदालाल अपने बेटे मुकेश और साथियों के साथ दुकान में घुसा और व्यापारी अशोक पर पहले हाथों से और फिर वाइपर से हमला किया।

यह भी पढ़ें: लोन के झांसे में फंसा… तांत्रिक के चक्कर में पड़ा, कर्ज से छुटकारा और गड़ा खजाने के लालच में लुटाए पैसे, फिर नकली सुसाइड का ऑडियो किया वायरल

घटना से आक्रोशित होकर 66 वर्षीय व्यापारी अशोक ने अपनी कुर्सी से उठकर ड्रॉअर खोला, लाइसेंसी पिस्टल निकाली और गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद दुकान से बाहर आकर हवाई फायर कर दिया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर देवासगेट पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग व्यापारी को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें: घर वालों से नाराज होकर झांसी भागी लड़की, गांव के युवक पर लगाया भगाने का आरोप, नाराज होकर BSNL के टॉवर पर चढ़ गया शख्स

थाना प्रभारी टीआई अनिला पाराशर ने बताया कि पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें गेंदालाल और उसका बेटा हमला करते हुए दिख रहे हैं। वहीं व्यापारियों का कहना है कि जब दुकान में घुसकर हमला गेंदालाल और उसके बेटे ने किया, तो उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H