भागलपुर/नवगछिया। एक बार फिर से जदयू विधायक गोपाल मंडल का परिवार विवादों में घिर गया है। इस बार उनके बेटे आशीष मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंच से पुलिस को लेकर विवादित बयान देते नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित इस्माइलपुर के देवन मंडल टोला में आयोजित गणेश चतुर्थी के एक कार्यक्रम का है।
आंख निकाल लेंगे
वीडियो में आशीष मंडल मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहते हैं अगर कोई पुलिस वाला आपको परेशान करे तो कहिए कि हम गोपाल मंडल के परिवार से हैं। इसके बाद भी अगर कोई पुलिस वाला आंख उठाकर देखे, तो हम उसकी आंख निकाल लेंगे।
राजनीति गरमा गई
इस बयान के बाद इलाके में राजनीति गर्मा गई है और पुलिस प्रशासन को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि हमारा चैनल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन बयान की भाषा और लहजे को लेकर लोगों में नाराजगी ज़रूर देखी जा रही है।
गोपाल मंडल का भी आ चुका है विवादित बयान
ज्ञात हो कि आशीष मंडल के पिता और गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल भी अक्सर अपने विवादित बयानों और बयारों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल और जदयू महिला प्रकोष्ठ की एक नेत्री को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिस पर सांसद अजय मंडल ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराया था।
जदयू की ओर से नहीं आया कोई बयान
इस पूरे घटनाक्रम पर अभी तक जदयू नेतृत्व की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पार्टी के अंदर ही इस तरह के बयानों को लेकर असहजता साफ देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नेता जब मंच से इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, तो उसका असर समाज के निचले स्तर तक पड़ता है। यह न केवल पुलिस प्रशासन का मनोबल गिराता है बल्कि कानून व्यवस्था पर भी चोट करता है। अब देखना यह होगा कि इस वायरल वीडियो पर प्रशासन या जदयू पार्टी कोई कार्रवाई करती है या इसे भी पहले की तरह नजरअंदाज कर दिया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें