विक्रम मिश्र, प्रयागराज. जिले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता रणधीर यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई. गुरुवार देर रात उनका क्षत-विक्षत शव पूरा मुफ्ती रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला. वह 8 दिन पहले यानी बीते 22 अगस्त 2025 से लापता थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले में पुलिस रणधीर के एक साथी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
बीते 22 अगस्त 2025 को भाजपा नेता रणधीर यादव अपनी स्कॉर्पियो सहित संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे. इस मामले में उनकी पत्नी ने नवाबगंज थाने में रणधीर यादव के जानने वाले रामसिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस रणधीर यादव की खोजबीन में जुटी हुई थी कि गुरुवार देर रात सूचना मिली कि उनका शव पूरा मुफ्ती में रेलवे लाइन पर पड़ा है. यह सुनते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में मौके पर पहुंची. देखा कि उनका शव रेलवे लाइन के पास क्षत-विक्षत पड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : LOVE के आड़ में जिहाद! प्यार में फंसाकर युवती को साथ ले गया युवक, धर्म परिवर्तन का दवाब बनाकर उसके साथ जो किया…
मामले की छानबीन कर पुलिस ने नामजद राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस की जांच-पड़ताल में सामने आया है कि उनकी हत्या अवैध संबंध के चलते की गई है. हालांकि इस बाबत पुलिस अफसर अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. पुलिस का कहना है कि तफ्तीश पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इससे पहले पुलिस को 24 अगस्त को पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता रणधीर यादव की स्कॉर्पियो चित्रकूट के जंगल में मिली थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें