कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के हवाई अड्डों से नई फ्लाइट्स शुरू होने की उम्मीदें बढ़ गई है। राज्य सरकार ने विमानन कंपनियों को नई उड़ाने शुरू करने के लिए आमंत्रित किया है। प्रदेश सरकार ने इसे लेकर रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया है। सरकार की ओर से उपमहाधिवक्ता ने एमपी हाईकोर्ट को जानकारी दी है।
मध्य प्रदेश के हवाई अड्डों से नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के शुरू होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से 2024 में जनहित याचिका दायर कर जबलपुर एयरपोर्ट से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की गई थी। इसकी सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान सरकार और विमानन कंपनियों को कड़ी फटकार लगाई थी। जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि एमपी सरकार ने प्रदेश के हवाई अड्डों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए आरएफपी यानी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया है।
ये भी पढ़ें: बंद हो जाएगा जबलपुर एयरपोर्ट ? हाईकोर्ट ने विमानन कंपनियों को लगाई फटकार, शपथ पत्र के साथ मांगा जवाब, ये है पूरा मामला
इसकी जानकारी प्रदेश सरकार के उप महाधिवक्ता विवेक शर्मा ने कोर्ट को दी। उपमहाधिवक्ता ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार ने 24 अगस्त को निविदा जारी की है और विमानन कंपनियों से 15 सितंबर तक निविदा पेश करने का समय दिया है। इसके बाद प्रक्रिया पूरी कर कंपनियों को उड़ानें शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की खंडपीठ ने सरकार के जवाब को रिकॉर्ड पर लेते हुए आगामी 9 सितंबर को अगली सुनवाई नियत की है।
ये भी पढ़ें: बाल-बाल बची 180 यात्रियों की जान: इंडिगो विमान के टायर में हवा का प्रेशर हुआ कम, उड़ान भरने से पहले पायलट ने रनवे पर रोका
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें