रायपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस को अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पाकिस्तान का हेरोइन (चिट्टा) लेकर छत्तीसगढ़ में लाकर सप्लाई करने वाले प्रमुख सप्लायर और रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो को पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस पूरे मामले का खुलासा किया.

उन्होंने बताया कि एंटी क्राइम और साइबर यूनिट व कबीरनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को कबीरनगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर स्थित बंगाली होटल के पास से घेराबंदी कर पकड़ा. तलाशी में उसके पास से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) (कीमत लगभग 30 लाख रुपये), 01 देशी पिस्टल और 82 जिंदा कारतूस, 04 मोबाइल फोन जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है.
पाकिस्तान से आती थी ड्रग्स की खेप
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पाबलो ने बताया कि उसे पाकिस्तान से हेरोईन (चिट्टा) की खेप पंजाब में मिलती थी, जिसे वह सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ लाकर रायपुर, बिलासपुर, धमतरी समेत कई जिलों में तस्करी करता था और ड्रग सिंडिकेट का संचालन करता था. साथ ही अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने 3 अलग-अलग नाम (पाबलो, पाबलो किंग) अपनाए.
उसने बताया कि वह हेराइन (चिट्टा) को छत्तीसगढ़ के सिंडिकेट मेंबर जग्गू (पूर्व में गिरफ्तार आरोपी) और डिस्ट्रीब्युटर विजय मोटवानी, सूरज उर्फ भूषण शर्मा को देता था. जिसके बाद वो लोग ग्राहकों को विडियो कॉल और लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से पाबलो के दिए गए QR कोड में ऑनलाई पेमेंट कराने के बाद हेरोईन (चिट्टा) उपलब्ध कराता था.
अन्य आरोपी भी गिरफ्त में
इस मामले में पुलिस ने रूपिन्दर सिंह के साथ-साथ नौशाद खान, मोहम्मद खान, अरबाज खान को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा आमानाका थाना क्षेत्र के एक प्रकरण में आरोपी की मां रानो ढिल्लन को भी हिरासत में लिया गया है.
अब तक 42 आरोपी गिरफ्तार, 2 करोड़ 11लाख की हेरोइन बरामद
रायपुर पुलिस के अनुसार, ऑपरेशन निश्चय के तहत अब तक 42 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और 2 करोड़ 11 लाख रुपये से अधिक की हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई है. रायपुर के अलावा बिलासपुर और धमतरी में भी इस नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक