TVS NTorq 15: दिल्ली. भारत में एंट्री लेवल और प्रीमियम सेगमेंट के स्कूटर दोनों ही काफी लोकप्रिय हैं. इसे देखते हुए टीवीएस भी अपने नए स्कूटर TVS NTorq 150 को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है. आइए जानते हैं इस नए स्कूटर की लॉन्च डेट, फीचर्स और संभावित कीमत.

Also Read This: 7 लाख का कार लोन: SBI या HDFC, किस बैंक से बनेगी EMI हल्की, जानिए मंथली EMI का पूरा कैलकुलेशन

TVS NTorq 150
TVS NTorq 150

लॉन्च की तैयारी (TVS NTorq 150)

टीवीएस TVS NTorq 150 को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसे चार सितंबर को भारत में औपचारिक रूप से पेश करने की योजना बनाई है.

Also Read This: नई 2025 Renault Kiger लॉन्च: जानें कीमत, वेरिएंट्स और फीचर्स और वेरिएंट्स की जानकारी

इंजन और फीचर्स (TVS NTorq 150)

इस स्कूटर में 150 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं जैसे कि क्‍वाड एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 14 इंच बड़े अलॉय व्हील्स, एबीएस, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम, इंजन स्टार्ट/स्टॉप और हजार्ड लाइट्स.

Also Read This: मारुति E Vitara की लॉन्चिंग कल: पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, 100 से भी ज्यादा देशों में होंगे एक्सपोर्ट

संभावित कीमत (TVS NTorq 150)

टीवीएस लॉन्च के समय इस स्कूटर की सही कीमत की घोषणा करेगी, लेकिन अनुमान है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.45 लाख से 1.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

बाजार में मुकाबला (TVS NTorq 150)

150 सीसी सेगमेंट में यह स्कूटर Yamaha Aerox 155 और Hero Xoom 160 जैसे मॉडलों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा. टीवीएस NTorq 150 अपने दमदार इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ स्कूटर बाजार में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है.

Also Read This: Apple ने अपने पूर्व चाइनीज कर्मचारी पर दर्ज किया केस, जानिए वजह