आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश में युवतियों का रहस्यमयी तरीके से लापता होने का सिलसिला जारी है। अर्चना, श्रद्धा और निकिता के अचानक गायब होने और मिलने के बाद श्योपुर की एक युवती भी किसी लड़की के साथ घर से कहीं चली गई थी। जिसे पुलिस ने नोएडा से बरामद किया है।
नोएडा से बरामद हुई नाबालिग छात्रा
दरअसल, मठेपुरा गांव से रहस्यमय तरीके से लापता हुई नाबालिग छात्रा नोएडा से बरामद हुई है। युवती परिजनों को कुछ बताए बिना अपना मोबाइल घर पर छोड़कर अचानक लापता हुई थी। जिसके अपहरण की चर्चा सोशल मीडिया पर की जा रही थी। इसे लेकर पुलिस की भी फजीहत हो रही थी। शुक्रवार को एसपी वीरेंद्र जैन ने इसका खुलासा किया है।
मिर्जापुर की मुस्कान से इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
उन्होंने बताया कि छात्रा की इंस्टाग्राम पर मिर्जापुर की रहने वाली मुस्कान नाम की युवती से दोस्ती हुई थी। करीब 6 महीने से वह उसके संपर्क में थी। बीते गुरुवार को छात्रा का जन्मदिन था। 5 दिन पहले वह बिना कुछ बताए घर से चली गई थी। लोगों ने देखा था कि एक गाड़ी में वह बैठकर गई थी लेकिन पुलिस ने इस बात का कोई जिक्र नहीं किया।
लड़कियों की खरीद फरोख्त गैंग का अंदेशा
एसपी ने बताया कि मिर्जापुर निवासी मुस्कान पहले भी दो बार श्योपुर आकर नाबालिग छात्रा के घर पर रहकर जा चुकी है। उसके बारे में परिजनों को ज्यादा कुछ जानकारी नहीं थी। अब पुलिस ने इसे बरामद कर लिया है लेकिन यह भी अंदेशा है कि इस काम में किसी गैंग का हाथ हो सकता है जो लड़कियों की खरीद फरोख्त करती हो। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। क्योंकि पहले भी एक युवती के लापता होने में मिर्जापुर का कनेक्शन रह चुका है। अब फिर से मिर्जापुर का कनेक्शन सामने आने के बाद जिले भर में चर्चाएं हैं।
सोशल मीडिया फ्रेंड के साथ बर्थडे मनाने गई थी
मिर्जापुर की रहने वाली मुस्कान नोएडा की हाई लेवल सोसाइटी में रहती है जो छात्रा को अपने साथ नोएडा लेकर गई थी। एसपी वीरेंद्र जैन का कहना है कि, छात्रा अपनी सोशल मीडिया फ्रेंड के साथ अपना बर्थडे मनाने के लिए यहां से गई थी। इस तरह की जानकारी मिली है। आगे सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें