अभनपुर. रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र में पति ने रॉड से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी और थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. आरोपी ने चरित्र शंका होने पर वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा कि आरोपी पति ने वारदात को अंजाम देने से पहले अपनी पत्नी से सेक्स किया था. इसके बाद चरित्र शंका को लेकर विवाद होने पर उसे मौत के घाट उतार दिया. पूरा मामला टोकरो गांव का है.

जानकारी के मुताबिक, टोकरो निवासी मुकेश सेन अपनी पत्नी प्रियंका सेन की चरित्र पर शंका करता था. तीजा पर पत्नी प्रियंका अपने मायके गई हुई थी. उपवास के दूसरे दिन मुकेश ससुराल पहुंचा और कहने लगा कि उसे उसके पिताजी घर से भगाना चाहते हैं इसलिए प्रियंका को लेने आया हूं. हम दोनों साथ रहेंगे तो मेरे पिताजी कुछ नहीं कर पाएंगे. आरोपी पति के ऐसा कहने पर प्रियंका अपने पति के साथ टोकरो आ गई.

अवैध संबंध का शक, आए दिन पति-पत्नी होते थे झगड़ा

पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है. इस बात को लेकर उन दोनों के बीच झगड़ा होते रहता था. घटना की रात पहले पति-पत्नी दोनों ने आपस में संबंध बनाए. इसी दौरान उसने अपनी पत्नी से अफेयर को लेकर विवाद किया. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने रॉड से अपने पत्नी की सर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप

वहीं मृतिका के मायके वालों ने मुकेश और उसके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मायके वालों का कहना है कि आरोपी मुकेश सेन और उसका पूरा परिवार प्रियंका सेन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. मारपीट के चलते प्रियंका दो बार मायके में आकर बैठ गई थी, जिसे समझा बुझाकर वापस उसके ससुराल भेजा गया था. अभनपुर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.