Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को असम के डेरगांव स्थित लचित बरफुकन पुलिस अकादमी में राष्ट्रीय साइबर फॉरेंसिक प्रयोगशाला-उत्तर-पूर्व का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स की कई विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया। शाह ने असम राजभवन की नई ब्रह्मपुत्र इकाई का उद्घाटन करते हुए मंदिर में पूजा-अर्चना और वृक्षारोपण भी किया।

कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

इस दौरान अपने संबोधन के दौरान शाह ने बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। जितनी गाली, उतना खिलेगा कमल। इस तरह की राजनीति राहुल गांधी को गर्त में ले जाएगी।

गृह मंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस से देश, प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां से माफी मांगने की अपील की। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी की मां ने बेहद सादगी और संघर्षपूर्ण जीवन बिताया और ऐसे व्यक्तित्व पर की गई टिप्पणी शर्मनाक है।

चुनाव को बताया लोकतंत्र की आत्मा

अमित शाह ने कहा कि, चुनाव लोकतंत्र की आत्मा है। अगर घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो जाएं और चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो, तो देश सुरक्षित नहीं रह सकता।

ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह का बड़ा हमला: चुनाव आयोग को बताया भाजपा का विभाग, कहा- तपस्वी राहुल और तेजस्वी यादव बिहार की…