दिल्ली समेत भारत के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है. इसका असर पहाड़ी इलाकों तक ही सीमित नही रहा है. दरअसल, दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में बारिश के बाद भारी जाम लगा हुआ है. इस कड़ी में दिल्ली-नोएडा बॉर्डर स्थित कालिंदी कुंज पर लंबा ट्रैफिक जाम है. हालांकि बीते कुछ दिनों से यहां दिनभर जाम की समस्या बनी हुई है, लेकिन आज शाम यहां लोग ट्रैफिक में जूझते नजर आए.

जो गाड़ियां दिल्ली से नोएडा में प्रवेश कर रही है, वहां भीषण जाम दिख रहा है. सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच वाहनों की रफ्तार थमती नजर आ रही है. गाड़ियां रेंगती हुईं नजर आ रही हैं.

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही एनसीआर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही मॉनसूनी बारिश से कहीं जलभराव की समस्या है, तो कहीं सड़कें जर्जर हो गई हैं. इसके चलते कई इलाकों में जाम की समस्या आम हो गई है.

दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश से लोगों को राहत नहीं, बल्कि दिक्कतें झेलनी पड़ीं. दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे आम लोग और ऑफिस जाने वाले कर्मचारी परेशान हुए. साकेत एमबी रोड पर एसडीएम ऑफिस के बाहर भी पानी जमा हो गया. हल्की बारिश में ही सड़कें तालाब बन गईं, गाड़ियां फंस गईं और जाम लग गया. लोगों ने नालों की सफाई न होने को इसकी बड़ी वजह बताया.

फ्लाइट्स पर असर

फ्लाइटराडार24 के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर भी उड़ानों पर असर पड़ा और दोपहर 2 बजे तक 209 उड़ानें लेट हुईं, जबकि 43 आने वाली फ्लाइट्स भी देर से पहुंचीं.

दिल्ली में जलभराव और ट्रैफ़िक जाम

बारिश के बाद राजधानी के कई प्रमुख मार्गों पर भारी ट्रैफ़िक जाम की सूचना मिली. दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस के अनुसार डीएनडी फ़्लाईवे, मथुरा रोड, विकास मार्ग, आईएसबीटी, गीता कॉलोनी और राजाराम कोहली मार्ग सहित प्रमुख मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए.उधर, बदरपुर से आश्रम तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. अधिकारियों ने इसके लिए बारिश के कारण हुए जलभराव को ज़िम्मेदार ठहराया. ट्रैफ़िक पुलिस की टीमें भीड़भाड़ कम करने और वाहनों की आवाजाही में सहायता के लिए कई जगहों पर तैनात थीं.

बारिश ने खोली तैयारियों की पोल

पूर्वी दिल्ली में तो सुबह से हुई तेज बारिश ने लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी. थोड़ी ही देर की बरसात से इलाकों में पानी भर गया और सड़कों का हाल ऐसा हो गया मानो स्विमिंग पूल बन गए हों. गाड़ियों के पहिए पानी में डूब गए और लोग घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहे. शाहदरा, लक्ष्मी नगर, मयूर विहार, पटपड़गंज और आनंद विहार जैसे इलाकों में पानी इतना भर गया कि बाइक और स्कूटर बीच रास्ते बंद पड़ गए. कई जगह लोगों को अपनी गाड़ियां धक्का देकर निकालनी पड़ीं, तो कई लोग पैदल ही भरे पानी में चलते नजर आए. पूर्वी दिल्ली के कई इलाके जाफराबाद, दिलशाद गार्डन, मयूर विहार, अशोक नगर, पटपड़गंज में तो थोड़ी बारिश में सड़कें तालाब बन जाती हैं. यहां का drainage सिस्टम इतना खराब है कि थोड़ी बारिश होती नहीं है कि सड़कें यहां पर डूब जाती हैं.

आगे भी भारी बारिश का अलर्ट

देशभर में मॉनसून की बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. दिल्ली-एनसीआर में भी पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आगे के लिए भी बारिश की चेतावनी जाहिर की है. Ncr के कई हिस्सों में बारिश फिलहाल बंद हो गई है. लेकिन कई इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी है.

IMD का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के कई हिस्सों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें गरज और बिजली के मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई. इस बीच नोएडा और गाजियाबाद के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया, जिसमें इन क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण प्रगति मैदान, डिफेंस कॉलोनी और प्रीत विहार सहित प्रमुख स्थानों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m