अजय नीमा, उज्जैन। आपात स्थिति में अब लोगों को डायल 100 नहीं, बल्कि डायल 112 नंबर डायल करना होगा। मध्यप्रदेश में इसकी शुरुआत सबसे पहले उज्जैन जिले से कर दी गई है। शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में 35 आधुनिक पुलिस वाहनों का लोकार्पण किया गया। यह वाहन अब उज्जैन के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे सेवा देंगे।

लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद उमेश नाथ जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने परंपरा अनुसार नए वाहनों का पूजन-अर्चन किया और हरी झंडी दिखाकर उन्हें सेवा में रवाना किया। इस दौरान उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: MP पुलिस को मिलेंगे 112 तकनीकी डायल 100 वाहन: 15 अगस्त को होगा वितरण, पुलिस अफसरों के ड्राइवर बदलेंगे, DGP ने अटैच कर्मियों को हटाने के दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर एमपी में डायल 112 सेवा लागू की जा रही है। इसकी शुरुआत सबसे पहले उज्जैन से की गई है। यानी डायल 112 की शुरुआत सबसे पहले धार्मिक नगरी उज्जैन में हुई है।

ये भी पढ़ें: MP में सेंट्रलाइज होंगी इमरजेंसी सर्विस: 15 अगस्त से किसी भी आपात स्थिति में डायल करना होगा 112, मिलेगी ये नई हाईटेक सुविधा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H