कुमार इंदर, जबलपुर। ज्वेलरी की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। जहां एक बदमाश हेलमेट लगाकर चोरी करने पहुंचा और ज्वेलरी से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने वाला आरोपी पूरी प्लानिंग के साथ पहुंचा था। आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट लगा कर पहुंचा था। आरोपी दुकानदार को ज्वेलरी दिखाने की बात कहने लगा और फिर खुद ही उसके काउंटर में हाथ डालकर ज्वेलरी के डब्बे देखने लगा। दुकानदार कुछ समझ पाता, इसके पहले ही आरोपी ने अपने जींस के पीछे वाली जेब में डिब्बा रख लिया और ज्वेलरी पसंद करके थोड़ी देर में आने की बात कह कर वहां से निकल गया। 

दुकानदार को तुरंत तो कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन बाद में दुकान में रखे डिब्बे देखे तो उसे शक हुआ। जिसके बाद उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें आरोपी चोरी करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। 

पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला कायम कर लिया है, पुलिस का कहना है कि दुकानदार के अनुसार चोरी गई ज्वेलरी की कीमत लगभग 6 लख रुपए है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H